जहरीली शराब कांड में बुरे फंसे नीतीश कुमार, बिहार सरकार और DGP को नोटिस हुआ जारी

पटना 20 अप्रैल 2023 : इस वक्त की एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. बताया जाता है कि जहरीली शराब कांड मामले में बिहार सरकार और बिहार के डीजीपी को नोटिस जारी किया गया है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जहरीली शराब कांड से हो रहे लोगों की मौत मामले में बिहार सरकार और बीजेपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

आयोग ने इस मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए कहा है कि मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार हमें पता चला है कि 16 अप्रैल को जहरीली शराब पीने से मोतिहारी में 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है. यह घटना ना सिर्फ हृदय विदारक है बल्कि सरकारी लापरवाही को उजागर कर रही है.

आयोग ने यह भी कहा है कि पहले छपरा और अब मोतिहारी जहरीली शराब कांड से प्रतीत होता है कि बिहार सरकार ने सिर्फ दिखावे के लिए बिहार में शराबबंदी कानून को लागू किया है. बिहार पुलिस शराब को बंद कराने में नाकाम साबित हुई है.

बताते चलें कि कुछ महीने पहले छपरा में शराब पीने से जहां 80 लोगों की मौत हो चुकी है वही कहा जा रहा है कि मोतिहारी में अब तक 40 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है. इसी बीच ब्रिटिश सरकार ने बिहार में शराबबंदी कानून के तहत बड़ा बदलाव करते हुए कहा है कि जहरीली शराब पीकर मरने वालों को ₹400000 का मुआवजा दिया जाएगा.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *