भारत में भी रोजाना आएंगे 14 लाख नए कोरोना केस, नीति आयोग वाले Dr. वीके पॉल की चेतावनी

भारत में भी रोजाना आएंगे 14 लाख नए कोरोना केस, वीके पॉल की चेतावनी : दुनिया भर में इन दिनों कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए केस लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस बीच नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. वीके पॉल (Dr. VK Paul) ने भी ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर चिंता जताई है. शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में डॉ. वीके पॉल ने यूरोपीय देशों में बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामलों की तुलना भारत के परिदृश्‍य से की है.

डॉ. वीके पॉल ने इस दौरान भारत में ओमिक्रॉन के मामलों पर चिंता जाहिर की है. उनका कहना है, ‘अगर हम ब्रिटेन में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखें और उससे भारत की तुलना करें तो अगर ऐसी स्थिति भारत में हो जाए तो यहां कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना 14 लाख केस सामने आ सकते हैं.’ उन्‍होंने कहा कि ऐसा मानना है कि वायरस के इस तेज प्रसार के पीछे ओमिक्रॉन जिम्‍मेदार है. लेकिन इसे अभी भी समझा जा रहा है. साथ ही ही सरकार इस पर नजर बनाए हुए है.


डॉ. पॉल का कहना है कि अब तक यही कहा जा रहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित व्‍यक्ति में हल्‍के लक्षण ही सामने आ रहे हैं. उनका यह भी कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित हर व्‍यक्ति की जीनोम सीक्‍वेंसिंग संभव नहीं है. यह अब तक सिर्फ सर्विलांस और महामारी का ट्रैकिंग टूल है, ना कि इसे पहचानने वाला टूल. हम भरोसा दिलाते हैं कि व्‍यवस्थित तरीके से सैंपलिंग हो रही है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *