नीतीश का मिशन प्रधानमंत्री शुरू, दिल्ली जाकर विपक्षी दलों के साथ करेंगे बैठक, मास्टर प्लान तैयार

जदयू की ओर से आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की पहल दिन की कार्रवाई खत्म हो गई है। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि अगले लोक सभा चुनाव में भाजपा को किसी तरह से हराया जाय उस पर काम करना है। बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि विपक्ष को एकजुट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे हैं। इस दौरान विपक्ष के कई नेता से मुलाकात करेंगे। जदयू के सांसदों का कहना है कि हम लोगों ने पार्टी के हित को ध्यान में रखकर कोई भी फैसला लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि कल 4ः00 बजे प्रेस ब्रीफिंग में पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी।

प्रदेश जदयू के राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने कहा कि 2024 चुनाव में भाजपा 50 सीटों पर आ जाएगी, अगर सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें और मैं इसी अभियान में लगा हुआ हूंl उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग प्रदेश में सांप्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य करेंगे, हम सभी को पंचायत स्तर पर पूरी सावधानी बरतनी है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में हुयी बैठक को पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी तीन राज्यों में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल है, अगले वर्ष हम राष्ट्रीय पार्टी बन जायेंगेl प्रदेश महासचिव श्री मृत्युंजय कुमार सिंह ने विगत वर्ष के पार्टी द्वारा किये गए कार्यों का प्रतिवेदन कार्यकारिणी के समक्ष रखाl प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक श्री मंजीत सिंह जी ने राजनैतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसे अनुसूचित जाती प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री संतोष कुमार निराला, प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व मंत्री श्रीमती रंजू गीता, मंत्री श्री अशोक चौधरी, मंत्री श्री संजय झा, विधायक श्री अजय चौधरी, पूर्व मंत्री श्री मंगनी लाल मंडल, श्री गुलाम रसूल बलियावी, श्री सिया शरण ठाकुर सहित कार्यसमिति के अन्य सदस्यों के संबोधन के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गयाl बैठक को संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधान पार्षद श्री उपेन्द्र कुशवाहा एवं मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी ने संबोधित कियाl

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *