नीतीश के महागठबंधन में ममता बनर्जी आने को तैयार, कहा बीजेपी को जीरो पर लाना है

कोलकाता 24 अप्रैल 2023 : विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता पहुंचे. तीनों नेताओं के बीच बंद कमरे में काफी घंटो तक बातचीत होती रही. पत्रकारों से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए लगे हुए हैं और हम उनका समर्थन करते हैं. मैं चाहती हूं कि सारे विपक्षी दल एक मंच पर आकर बीजेपी का डटकर मुकाबला करें. क्या कुछ कहा ममता बनर्जी ने आइए आपको डिटेल में बताते हैं…

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को हराना है और जीरो पर लाना है. बिहार की धरती ने हमेशा सत्ता के खिलाफ डटकर मुकाबला किया है. कौन नहीं जानता कि जयप्रकाश नारायण का आंदोलन बिहार से ही शुरू हुआ था. हम लोगों के सिर पर बिहार में एक मीटिंग करनी चाहिए. मीडिया पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा आप बीजेपी मीडिया के सपोर्ट से हीरो बन बैठी है.

वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए वर्तमान समय में सभी दल के नेताओं को एक साथ बैठना होगा और 2024 के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करना होगा. जब तक सारे दल एक मंच पर नहीं आ जाते हैं तब तक चुनाव के लिए सही रणनीति नहीं बन पाएगी. नीतीश ममता ने एक साथ कहा कि जिन लोगों को केंद्र में सत्ता मिली है उन्हें देश की भलाई से कोई मतलब नहीं है.

नीतीश कुमार ने दावा करते हुए कहा कि देश के सभी राजनीतिक दलों से उनकी बात हुई है. बहुत जल्द देश हित में फैसला लिया जाएगा. वर्तमान सरकार प्रचार के अलावा कुछ नहीं कर रही है.

बताते चलें कि नीतीश कुमार विगत दिनों दिल्ली यात्रा पर गए थे. वहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे.. राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात की थी. अरविंद केजरीवाल ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया था. अब बताया जाता है कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और मायावती के साथ मुलाकात कर विपक्षी एकता की बात करेंगे.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *