राम मंदिर भूमि पूजन से पहले ओवैसी ने कहा- बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी… इशांअल्लाह

New Delhi: आज देशभर में दिवाली मनाई जा रही. देशभर में अलग-अलग जगह दीपोत्सव मनाया जा रहा है. गली मोहल्ले सजा दिए गए हैं. आज (5 अगस्त) सदियों का इंतजार खत्म हो चुका है. पीएम मोदी अयोध्या आकर भूमि पूजन करेंगे. एक तरफ राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. तो वहीं, भूमि पूजन से पहले सुबह-सुबह ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है.

ओवैसी ने ट्वीट में लिखा है, ”बाबरी मस्जिद थी और रहेगी. इशांअल्लाह.” इसके साथ ही उन्होंने बाबरी मस्जिद और बाबरी मस्जिद के विध्वंस की एक-एक तस्वीर भी शेयर की है. ओवैसी लगातार राम मंदिर निर्माण के खि’लाफ खड़े हैं. वह शुरूआत से ही राम मंदिर को लेकर सवाल उठा रहे हैं. ओवैसी ने ट्वीट के साथ हैशटैग

BabriZindaHai भी लिखा है..

प्रियंका गांधी ने कहा राम हम सबके हैं : इससे पहले ओवैसी ने प्रियंका के राम मंदिर समर्थन पर भी सवाल उठाया था. प्रियंका ने अपने बयान में कहा था कि राम सबके हैं, सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनवद्धता, दीनबंधु. राम नाम का सार है. प्रियंका गांधी ने आगे कहा है कि रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर है. प्रियंका के बयान पर ओवैसी ने कहा था, ‘खुशी है कि वो अब नाटक नहीं कर रहे हैं. लेकिन भाईचारे के मुद्दे पर पर वो खोखली बातें क्यों करती हैं.’

आडवाणी बोले- ऐतिहासिक और भावनात्मक झण : लालकृष्ण आडवानी ने आगे कहा कि भूमि पूजन पीएम मोदी के हाथों हो रहा है ये मेरे लिए गर्व की बात है. लंबे समय से इस सपने के पूरे होने का इंतजार था, जो अब जाकर पूरा हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि- कभी-कभी महत्वपूर्ण सपने लंबे समय तक फलते-फूलते हैं, लेकिन जब ये सपने पूरे होते हैं, तो असका एहसास अलग ही होता है. इंतजार सार्थक हो जाता है.

आज 12 बजकर 40 मिनट पर होगा भूमिपूजन : अयोध्या में आज 12 बजकर 40 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. आज सुबह 6:00 बजे से यहां ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो गया है. राम मंदिर के भूमि पूजन में 175 प्रतिष्ठित मेहमान शामिल होंगे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *