9 साल की सौम्या बजाती रही पियानो, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर सिर से निकाला ट्यूमर

सौम्या बहादुर लड़की है. डॉक्टर उसके ब्रेन का ऑपरेशन करते रहे और वह आंखें बंदकर प्यानो में खो गई, 9 साल की सौम्या बजाती रही पियानो, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर सिर से निकाला ट्यूमर

इस बात पर पूरी तरह यकीन तो नहीं करेंगे, लेकिन यह सच है. जिस बात को सुनकर आपका-हमारा कलेजा बाहर आ जाता है, उस बात पर 9 साल की सौम्या का कोई असर ही नहीं हुआ. दरअसल सौम्या पियानो बजाती रही और डॉक्टरों ने उसके सिर का ऑपरेशन कर ट्यूमर निकाल दिया. खास बात ये भी है कि इस दौरान सौम्या को बेहोश नहीं किया गया, बल्कि जिस जगह का ऑपरेशन करना था वहां एनेस्थिसिया दे दिया गया. ग्वालियर में हुआ यह अपने तरीके का पहला ऑपरेशन है.

मुरैना जिले के बामोर की रहने वाली 9 साल की सौम्या को ब्रेन ट्यूमर था. इसकी वजह से उसे 2 साल से मिर्गी के दौरे आ रहे थे. परिवार वालों ने जब सौम्या की M.R.I. कराई तो पता चला कि सौम्या के ब्रेन के जिस हिस्से में ट्यूमर है वह काफी नाजुक है. डॉक्टरों का कहना था कि इस जगह की ओपन सर्जरी करना जोखिम भरा होगा. अगर सर्जरी के दौरान थोड़ी सी भी चूक हुई तो सौम्या के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी. ओपन सर्जरी फेल होने पर सौम्या को पैरालिसिस का भी खतरा का था. लेकिन, परिवारवालों ने सौम्या का ऑपरेशन कराना ही ठीक समझा. वे उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने नई टेक्नोलॉजी से बच्ची के सिर में से ट्यूमर निकाल दिया.

न्यूरो सर्जन डॉक्टर अभिषेक चौहान ने बताया कि सौम्या का ऑपरेशन अवेक क्रेनायोटॉमी पद्धति से किया गया। इस पद्धति में ऑपरेशन के लिए मरीज को बेहोश करने की जरूरत नहीं होती मरीज के ऑपरेशन वाले हिस्से को ही सुन्न किया जाता है. सौम्या का ऑपरेशन इसी पद्धति से किया गया. ऑपरेशन के दौरान सौम्या पियानो बजाती रही इस बीच ऑपरेशन चलता रहा और डॉक्टर सौम्या से बात भी करते रहे. इस ऑपरेशन में सौम्या के ब्रेन के हिस्से को बिना नुकसान पहुंचाए ट्यूमर को बाहर निकाल दिया गया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *