अभी—अभी : भाजपा ने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट का किया ऐलान, जानें कहां से कौन लड़ेगा चुनाव

अभी—अभी : भाजपा ने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट का किया ऐलान, जानें कहां से कौन लड़ेगा चुनाव

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) में भारतीय जनता पार्टी को 121 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा. जबकि मंगलवार करीब शाम 5 बजे बिहार राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में भाजपा और जेडीयू (JDU) के बीच सीट बंटवारे का औपचारिक समझौता होने के बाद पार्टी एक्‍शन में आ गई है. भाजपा ने पहले अपने खाते में आने वाली 121 सीटों की लिस्‍ट जारी की और फिर देर रात 27 उम्‍मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि बीजेपी की 121 में से 9 सीटें विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को दी गई हैं.

ये हैं 27 उम्‍मीदवार : >> कहलगांव- पवन कुमार यादव>>बांका- राम नारायण मंडल>>कटोरिया- निकी हेमबरम>>मुंगेर- प्रणव यादव>>लखिसरय- विजय कुमार सिंहा>>बाढ़- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु>>विक्रम- अतुल कुमार>>बरहरा- राघवेंद्र प्रताप सिंह>>तरारी- कौशल कुमार सिंह>>शाहपूर- मुन्नी देवी>>रामगढ़- अशोक सिंह>>कोहनिया- निरंजन राम>>भभुआ- रिंकी रानी पाण्डेय>>चैनपुर- ब्रिजकिशोर बिंद

डेहरी- सत्यनारायण यादव>>काराकाट- राजेश्वर राज>>गोह- मनोज शर्मा>>औरंगाबाद- रामाधार सिंह>>गुरुआ- राजीव नंदन दाँगी>>बोध गया- हरी मांझी>>गया शहर- प्रेम कुमार>>वजीरगंज- विरेंद्र सिंह>> राजौली- कन्हैया कुमार>>हिसुआ- अनिल सिंह>>जमुई- श्रेयशी सिंह>>वारसलीगंज- अरुणा देवी>>आरा- अमरेन्द्र प्रताप सिंह

इससे पहले बिहार राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (Bihar NDA) में सीटों के बंटवारे के बाद भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने विधानसभा चुनाव के लिए मिली 121 सीटों की सूची जारी की है. इसके तहत भाजपा को पटना जिले की 14 में से 10 सीट पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है. इसके अलावा पश्चिमी चंपारण की 7 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार उतारेगी, तो मोतिहारी संसदीय क्षेत्र की 6 में से 5 सीटें भी भाजपा के खाते में गई हैं. यही नहीं, भाजपा को कैमूर जिले की सभी 4 सीटों के साथ गया की 4 सीटें भी मिली हैं. हालांकि उसे नालंदा की 6 में से केवल 1 सीट पर ही चुनाव लड़ने का मौका मिला है. आपको बता दें कि बीजेपी की 121 में से 9 सीटें विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को दी गई हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *