पैसा सेविंग करने की गजब ट्रिक, महिला ने 1 साल में की 8 लाख से ज्यादा रुपयों की बचत!

महिला ने 1 साल में की 8 लाख से ज्यादा रुपयों की बचत! बताई सेविंग करने की गजब ट्रिक : दुनिया में हर इंसान अपनी धन-दौलत को बढ़ाने में लगा है. मगर पैसों को बढ़ाने में सबसे अहम होता है बचत करना. क्योंकि अधिक से अधिक सैलेरी पाने वाला शख्स भी अगर बचत ना करे तो वो भी जल्द ही सड़क पर आ सकता है. लोग अक्सर इंटरनेट पर सेविंग करने के तरीके (Tricks to Save Money) खोजते हैं.

एक्सपर्ट्स अलग-अलग तरीके बताते हैं पर कई बार वो इतने मुश्किल होते हैं कि उन्हें फॉलो कर पाना कठिन होता है. मगर हाल ही में एक महिला ने लोगों को ऐसी सेविंग ट्रिक्स (Woman Shares Simple Tricks for Saving) बताई हैं जिसे जानकर आप भी इस महिला की तरह एक साल में लाखों रुपये बचा सकते हैं.

इंग्लैंड के ब्रैकनेल (Bracknell, England) में रहने वाली 35 साल की नादीन बैरेट (Nadine Barrett) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. वो एक लाइफ कोच और सोशल वर्कर हैं और हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि सेविंग के कुछ सिंपल तरीकों से उन्होंने सिर्फ 1 साल में 8 लाख रुपयों (Woman Save 8 lakh rupees in 1 year) से ज्यादा की बचत कर ली है. नादीन की ट्रिक्स जानकर लोग काफी इंप्रेस हैं और वो भी इनका उपयोग करने का प्लान कर रहे हैं.

महिला ने कहा- ‘मुझे पैसे बचाने का शौक है’ द सन वेबसाइट कि रिपोर्ट के मुताबिक नादीन ने बताया कि उन्होंने क्रिसमस के लिए 1 साल पहले से ही अपने तोहफे खरीद लिए थे. यही नहीं, वो ऑनलाइन सर्वे में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं जिनमें उन्हें पैसे मिलते हैं. उन्होंने कई कंप्टीशन में भी भाग लिया. एक रेस्टोरेंट ने तो उन्हें 12 हजार रुपये तक का फ्री लंच करने का ऑफर दिया था. महिला ने लेटेस्ट डील्स डॉक यूके वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि पैसों की बचत करना मुझे पसंद है. इस तरह मैं अपने लक्ष्यों को हासिल कर लेती हूं और मुझे पैसों को लेकर चिंता करने की जरूरत भी नहीं पड़ती.

महिला ने लोगों को भी कुछ खास टिप्स दी हैं जिनकी मदद से लोग पैसों की बचत कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि क्रिसमस के मौके पर पैसे बचाने की ज्यादा जरूरत पड़ती है तो ऐसे में लोगों को क्रिसमस की शॉपिंग, गिफ्ट आदि साल की शुरुआत से ही खरीदना शुरू कर देना चाहिए और सालभर अलग-अलग साइट्स पर डिसकाउंट और ऑफर्स पर नजर बनाए रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर सेल शुरू होती है वो तभी से ही अपने लिए तोहफे खरीद लेती हैं और कई बार तो कुछ अलग से गिफ्ट भी खरीदती हैं जिससे किसी दूसरे को गिफ्ट देना पड़े तो उन्हें महंगे दाम पर उसे खरीदने की जरूरत ना हो. यही नहीं, उन्होंने बताया कि लोगों को अपने खाली वक्त में ऑनलाइन सर्वे और कंप्टीशन में भी भाग लेना चाहिए जिसमें पुरस्कार के तौर पर गिफ्ट या फिर पैसे मिलते हैं. इस तरह उन्हें कई बार फ्री मूवी टिकट, महंगे होटलों में खाना खाने का मौका या घर से जुड़े कई सामान भी मिल चुके हैं. इस तरह उन्होंने एक साल में 8 लाख से ज्यादा रुपयों की बचत की है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *