ट्रैफिक जांच में जुर्माना वसूलने के बाद पैसा खा जाती है बिहार पुलिस, लाखों रुपए का घोटाला उजागर

मुजफ्फरपुर 30 जून 2023 : बिहार पुलिस द्वारा खुलेआम मोटर व्हीकल एक्ट कानून का उल्लंघन करने का मामला प्रकाश में आया है. ताजा अपडेट के अनुसार मुजफ्फरपुर सहित पूरे बिहार में बिहार पुलिस द्वारा जगह-जगह ट्रैफिक जांच कर लोगों से जुर्माना वसूल किया जाता है. लेकिन अधिकांश थाना प्रभारी इस पैसे को सरकारी कोष में जमा करने के बदले या तो अपने पॉकेट में रख लेते हैं या तू कहे तो डकार जाते हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो ट्रैफिक जांच के नाम पर आए दिन बिहार पुलिस लोगों को ना सिर्फ परेशान करती है बल्कि सरकारी दर से अधिक पैसा भी वसूलती है आइए डिटेल में जानते हैं क्या है पूरा मामला

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर सड़कों पर बेधड़क फर्राटे भरना, ओवरलोडिंग, हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाना आजकल शौक बन
गया है। इस कारण पिछले वर्ष के मुकाबले जिले में सड़क दुघंटनाओं के आंकड़े में बढ़ोतरी हुईं है। हालांकि, इसे रोकने के लिए सड़क सुरक्षा
समिति कई स्तरों पर काम कर रही है।

इसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने बालों पर सख्ती बरतने के लिए जिले के थानेदारों को जुमांना बसूलने की शक्ति परिवहन विभाग ने दी है, लेकिन थाने की ओर से एमबी एक्ट के उल्लंघन में बसूले जा रहे जुर्माने की राशि परिवहन विभाग को जमा ही नहीं की जा रही है। बीते जनबरी से अबतक जिले के 28 थानों ने जुमाना बसूला, लेकिन उस राशि को अपने खाते में ही रखा। कईं बार निर्देश के बावजद भी इस राशि को जमा नहीं करवाया। अब इन सभी 28 थानेदारों पर सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया है। 28 जून को डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह मामला सामने आया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *