सेना की छावनी में घुसे पाकिस्तानी जासूस, वीडियो बनाकर भेज रहे थे पाक सेना को

पटना : जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका पर वहां एयरफोर्स और आर्मी हाईअलर्ट पर है। ऐसे में आतंकियों ने हरियाणा में अपने नाकाम मंसूबे को पूरा करने की कोशिश में लगे थे। हरियाणा के हिसार स्थित सैन्य छावनी का वीडिया बनाते तीन लोगों को सैन्य अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। इन तीनों के पास से सैन्य छावनी के अंदर का वीडियो बरामद हुआ है। सुरक्षा एजेंसी से पूछताछ में पता चला कि खालिदा, महताब और रागिब इनका नाम है और ये तीनों उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि तीनों पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं और छावनी में चल रहे निर्माण कार्य में ठेकेदार के माध्यम से मजदूरी करने के बहाने अंदर छावनी में घुसे थे। तीनों में महताब लीडर बताया जा रहा है। महताब ने भारतीय फोन पर कैंट क्षेत्र के वीडियो और फाटो बनाकर भेजे थे। वहीं, खालिद के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा पढ़ा-लिखा नहीं है और वेल्डिंग का काम करता है। उसने अपनी मां से कहा था कि वह ईद में घर लौटेगा।

जुलाई में पाकिस्तान में किया व्हाट्सएप कॉल : सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ और गिरफ्तार लोगों के सामनों की जांच में पता चला कि इन लोगों ने जुलाई में अपने व्हाट्सएप से पाकिस्तान में कॉल किया था। पाकिस्तान से तीनों की बात भी हुई थी, जिसके आधार पर तीनों को हिरासत में रखा गया है। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसी और स्थानीय पुलिस काफी सर्तक हो गई है। पूरे राज्य और आसपास की सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *