ये कुशासन कुमार का अभागा बिहार है, यहाँ चोरी पकड़ने वाले को गिरफ़्तारी, चोर को इफ़्तारी मिलता है

पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि ये कुशासन कुमार का अभागा बिहार है भइया, यहाँ चोरी पकड़ने वाले को “गिरफ़्तारी” और चोर को सीएम आवास में “इफ़्तारी” मिलता है..!

पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर मांझी ने उठाए सवाल, कहा- घटना मानवता के लिए खतरनाक : जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) की गिरफ्तारी को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद अब बिहार सरकार के अपने ही सवाल खड़े करने हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए हैं.

मालूम हो कि मधेपुरा के पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव को मंगलवार को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया. हाल के दिनों में बिहार में जारी कोरोना के कहर के बीच पप्पू यादव लगातार अस्पताल और इलाकों का दौरा कर रहे थे. इसके अलावा वो छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी के एंबुलेंस प्रकरण को लेकर भी चर्चा में थे लेकिन मंगलवार को जब पटना में उनकी गिरफ्तारी हुई तो पुलिस के काफी भारी इंतजाम दिखे पटना पुलिस के 5 थानों की टीम पप्पू यादव को गिरफ्तार करने उनके आवास पहुंची.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *