गाँधी मैदान थाने से आई पप्पू यादव की पहली तस्वीर, जदयू-भाजपा-राजद के नेता बांटो लड्डू

पप्पू यादव आज सिर्फ एक नेता नहीं, जनता की एक उम्मीद है। कल तक आप जिस पॉजिटिविटी बनाए रखने की बात करते थे, पप्पू यादव आज जनता के लिए एकमात्र पॉजिटिविटी है। इसको देखकर जनता में हिम्मत आती है, विश्वास पैदा होता है की कोई तो है। जनता से उसकी उम्मीद मत छिनिए। उम्मीद छीनने से बड़ा पाप कोई नहीं। जनता ऑलरेडी परेशान, हताश और फ्रस्ट्रेटेड है। ऐसे वक्त में उससे उम्मीद भी छीन लेना सिर्फ अराजकता को बुलावा देना है।

राजनीति कई बार समझ से परे होती है ।नीतीश कुमार और राजीव प्रताप रूडी के संबंध मित्रवत तो हैं नही । रूडी जी बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के गुड बुक में भी नही हैं ।ऐसे में इस आपातकाल के समय पप्पू यादव के राजनैतिक गिरफ्तारी को क्या माना जाय समझ के परे हैं । अभी के संवेदनशील समय में उनकी गिरफ्तारी किसी भी आधार पर तार्किक और वाजिब नही है ।

पप्पू यादव की राजनीति हुरदंग वाली जरूर है मगर आम लोगो के नेता भी हैं ..उनकी राजनीतिक शैली के आप आलोचक हो सकते हैं मगर उनकी तत्परता ,समस्या के समय मदद इसकी सब तारीफ करते हैं । पप्पू यादव की गिरफ्तारी गलत संदेश देगी …

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *