यह पटना का गंगा घाट है, सीढ़ियों पर बैठ 10,000 से अधिक बच्चे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं

PATNA-गंगा घाटों की सीढ़ियों पर दस हजार अभ्यर्थी करते हैं रेलवे ग्रुप डी की तैयारी : नौकरी पाने का जुनून क्या होता है। इस तस्वीर से समझा जा सकता है। हर शनिवार और रविवार को काली घाट, कदम घाट और पटना कॉलज घाट पर छात्र सेट प्रैक्टिस करते दिखते हैं। बिहार के युवाओं में नौकरी पाने का जुनून अगर देखना है तो कभी गंगा घाट पर आकर देखिए। कैसे युवा नौकरी की चाह में शनिवार और रविवार को गंगाघाट की सीढ़ियों पर बैठकर परीक्षा की तैयारी करते हैं।

छात्रों की संख्या सैकड़ों में नहीं हजारों में होती है।
यह भीड़ एक घाट पर नहीं बल्कि तीन काली घाट, कदम घाट पटना कॉलेज घाटों पर होती है। यहां जगह नहीं बचती तो पटना कॉलेज के पीछे वाले मैदान में छात्र सेट प्रैक्टिस करते दिख जाएंगे। यह नजारा आपको हर शनिवार और रविवार को दिख जाएगा। इतनी भीड़ को देखकर गंगा घाट पाथ वे पर मॉर्निंग वॉक और पूजा करने आने वाले लोग भी अचंभित रहते हैं।

आरआरबी ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी थी : ग्रुप डी में एक लाख तीन हजार पदों की भर्ती परीक्षा होनी है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू करने के लिए तिथि जारी कर दी थी। ग्रुप डी से जुड़ी भर्तियों के लिए देशभर में 1.15 करोड़ आवेदन आए। इनमें से चार लाख 85 हजार 607 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए थे, जिसे सुधार के लिए फिर मौका दिया गया था।

आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा में बिहार से लगभग 10 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, परीक्षा जून-जुलाई में संभावित, जल्द आएगी परीक्षा की तिथि, क्लास रूम में जगह नहीं, गंगा घाट पर कराया जा रहा सेट प्रैक्टिस, शनिवार और रविवार को दो दिन होती है सेट प्रैक्टिस, पहले होगी स्नातक एनटीपीसी की मुख्य परीक्षा

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *