पटना एयरपोर्ट से विमान यात्रा करने वाले यात्री सावधान, बार-बार हो रहा इमरजेंसी लैंडिंग

पटना से उड़ान भरते ही इंडिगो के विमान का इंजन बंद, आपात लैंडिंग : पटना एयरपोर्ट से विमान यात्रा करने वाले यात्री सावधान हो जाएं. आप यह मत सोचिए गा कि हम आपको डरा रहे हैं. हमारा उद्देश्य बस आपको सावधान करना है. लगता है विमान कंपनियों ने विमान की मेंटेनेंस पर पैसे खर्च करना बंद कर दिया है. तभी तो पटना एयरपोर्ट पर आए दिन घटनाएं हो रही है. यह तो गनीमत है कि बार-बार इमरजेंसी लैंडिंग करवा लिया जाता है और सभी यात्री सकुशल रहते हैं. कल्पना कीजिए कि अगर इसी बीच कोई अनहोनी हो जाए तो क्या हो.

ताजा अपडेट के अनुसार कल शुक्रवार को एक बार फिर से पटना में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. बताया जाता है कि इंडिगो के विमान ने जैसे ही उड़ान भरा और आसमान में थोड़ी ही दूर गया होगा कि इंजन ने काम करना बंद कर दिया. सवाल उठता है कि इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो रही है. बाद में जानकारी मिलने के बाद यात्रियों को जानकारी दी गई और विमान को सकुशल पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवा दिया गया.

रनवे से उड़ान भरने के तीन मिनट बाद पायलट ने विमान के एक इंजन के काम न करने की सूचना दी। इसके बाद सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। विमान में 181 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे।

-अंचल प्रकाश, निदेशक, एयरपोर्ट पटना

पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान 6ई 2433 के इंजन में खराबी के बाद शुक्रवार की सुबह उसकी आपात लैंडिंग कराई गई। पटना हवाई अड्डा से आठ बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इंजन में खराबी का पता चला। विमान में चालक दल के आठ सदस्यों के अलावा कुल 181 यात्री सवार थे।

यात्रियों से भरे विमान के उड़ान भरने के बाद बायीं ओर का इंजन काम नहीं कर रहा था, जिससे विमान ऊंचाई नहीं पकड़ पा रहा था। पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए पटना एयरपोर्ट के एटीसी से आपात लैंडिंग के लिए संपर्क किया। सुबह नौ बजकर 11 मिनट पर विमान को रनवे पर सुरक्षित उतार लिया गया। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। विमान को पटना एयरपोर्ट पर ग्राउंडेड कर दिया गया। वहीं इसमें सवार यात्रियों को इंडिगो के दूसरे विमान से दोपहर 12 बजे दिल्ली भेजा गया। आपात लैंडिंग के कुछ देर बाद तक यात्री विमान के भीतर ही बैठे रहे। उसके बाद यात्रियों को विमान से उतारा गया। अब दिल्ली से आई इंजीनियरों की टीम विमान के इंजन की जांच में जुटी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

नीतीश सरकार में बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट, मात्र 20 परसेंट बच्चे पढ़ने को जाते हैं स्कूल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *