स्वतंत्रता दिवस पर आ’तंकी ह’मले का डर, अलर्ट पर बिहार पुलिस, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा

स्वतंत्रता दिवस को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट पर है। संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। नेपाल से लगी सीमा पर अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यालय ने जिलों के एसएसपी और एसपी को चौकस रहने के निर्देश दिए हैं। खासकर स्वतंत्रता दिवस समारोह वाले स्थलों की घेराबंदी पहले ही कर देने की हिदायत दी गई है। साथ ही वहां सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं महत्वपूर्ण जगहों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर हर आने जानेवालों पर नजर रखने और तलाशी अभियान चलाने को कहा गया है। पुलिस मुख्यालय ने साफ किया है कि तमाम अधिकारी और जवान सतर्क रहें। हर छोटी-बड़ी सूचना को गंभीरता से लेकर उसका सत्यापन किया जाए।

सोशल मीडिया पर डाला गड़बड़ पोस्ट तो कार्रवाई तय : पुलिस मुख्यालय ने सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का निर्देश भी जिला पुलिस को दिया है। फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर पर देश विरोधी पोस्ट या अफवाह फैलाने की कोशिश की गई तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए पुलिस सतर्क है। किसी शख्स ने गड़बड़ी की तो संबंधित व्यक्ति के साथ ग्रुप के एडमिन पर भी कार्रवाई होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *