पटना से आरा-सासाराम-DDU के लिए चलेगी ट्रैन, रेलवे ने जारी किया आदेश के साथ न्यू टाइम-टेबल

पू.म.रे हाजीपुर द्वारा आज बुधवार सेे जिस पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है उसमें पटना तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय के बीच 03203/03204 पटना-डीडीयू मेमू स्पेशल पैसेंजर एवं पटना तथा आरा के बीच 03221/03222 पटना-आरा मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन शामिल है ।

पटना-डीडीयू मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का निर्धारित समय
03204 डाउन डीडीयू-पटना मेमू स्पेशल पैसेंजर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से सुबह 08:15 बजे पटना के लिए रवाना होगी । इस दौरान इस ट्रेन का आगमन बक्सर में दोपहर 12:00 बजे तथा डुमरांव में 12:24 में होगा । जबकि यह ट्रेन आरा में दोपहर 02:20 तथा दानापुर में 03:30 बजे पहुंचकर शाम 04:50 में अपने गंतव्य स्थान पटना जंक्शन पहुंचेगी । वहीं 03203 अप पटना-डीडीयू पैसेंजर पटना जंक्शन से दोपहर 12:35 में डीडीयू के लिए प्रस्थान करेगी । जहां दानापुर में इस ट्रेन का आगमन 12:55 तथा आरा में दोपहर 01:50 में होगा । जबकि डुमरांव में इसका समय 03:06 तथा बक्सर में मार्जिन समय शाम 04:30 बजे है । जिसके बाद संध्या 04:35 में यह पैसेंजर ट्रेन बक्सर से रवाना होकर रात्रि 08:30 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंचेगी ।


पटना-आरा मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का निर्धारित समय
03222 डाउन आरा-पटना मेमू स्पेशल पैसेंजर आरा से सुबह 07:05 में पटना के लिए रवाना होगी । जबकि यह ट्रेन दानापुर में 08:06 में पहुंचकर 08:34 में अपने गंतव्य स्थान पटना जंक्शन पहुंचेगी । वहीं 03221 अप पटना-आरा मेमू स्पेशल पैसेंजर पटना जंक्शन से शाम 05:40 में आरा के लिए प्रस्थान करेगी । जहां 06:00 बजे दानापुर में रुकते हुए यह ट्रेन संध्या 07:30 बजे अपने ठहराव के अंतिम स्टेशन आरा जंक्शन पहुंचेगी ।

आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन का परिचालन गुरुवार से होगा शुरू
इसके अतिरिक्त इस सूची में अलग-अलग रूटों की अन्य 3 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल है । जबकि रेलवे ने गुरुवार 15 जुलाई से 03672/03673 सासाराम-आरा पैसेंजर को चलाने का निर्णय लिया है । विदित हो कि बक्सर-पटना रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन के लिए दैनिक यात्री लगातार दो दिनों से आंदोलनरत हैं ।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *