राम भक्तों के लिए खुशखबरी… पटना से अयोध्या के लिए चलेगी बंदे भारत ट्रेन, 160 km है स्पीड

अब तूफानी रफ्तार से पहुचेंगे अयोध्या, आसान होगा रामलला का दर्शन, पटना से चल रही ये सुपरफास्ट ट्रेन अयोध्या होकर पटना और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत की नई रैंक आज पटना जंक्शन आ जाएगी. मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रैक शनिवार यानी आज पटना जंक्शन आएगी और अगले सप्ताह से इसका परिचालन भी शुरू होने की संभावना है. यह ट्रेन पटना से डीडीयू और अयोध्या होते हुए लखनऊ तक जाएगी. इससे रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. अभी पटना-रांची और पटना-हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है. यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. बताते चलें कि कपूरथला से एक दिन पहले रैक को पटना के लिए रवाना किया गया था.

पटना से लखनऊ और अयोध्या तक जाने वाली नई वंदे भारत ट्रेन प्रति घंटे 160 किमी की स्पीड से पटरी पर दौड़ेगी. पटना के अलावा इसके 45 किमी दायरे में आनेवाले स्टेशनों से अभी अयोध्या के लिए कुल 08 ट्रेनें खुलती हैं. इस ट्रेन के परिचालित होने से यह नौवीं ट्रेन बन जाएगी. यह ट्रेन पटना जंक्शन से आरा, बक्सर, डीडीयू, जौनपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या होते हुए लखनऊ तक जाएगी. दानापुर रेलमंडल, डीडीयू रेलमंडल, वाराणसी रेलमंडल ने रूट सर्वे का काम पहले ही पूरा कर लिया है. खास बात तो यह है कि इस ट्रेन का ठहराव आरा स्टेशन पर भी दिया जाएगा. रेलवे के अधिकारियों की मानें, तो लखनऊ से पटना के बीच चलने वाली इन दोनों वंदे भारत का मेंटेनेंस पटना जंक्शन में ही होगा.

बता दें कि ये ट्रेन पूरी तरह यानी 100 प्रतिशत स्वदेशी है. इसकी रफ्तार इतनी है कि ये कम समय में 160 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है. हालांकि इसके लिए एडवांस ट्रैक का होना जरूरी है. वहीं भारत की ट्रेनों में इंजन का एक अलग से कोच होता है. लेकिन वन्दे भारत ट्रेन में मेट्रो ट्रेनों के जैसे ही एकीकृत इंजन होता है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *