पटना विवि छात्र संघ चुनाव में ब’वाल, प्रेसिडेंशियल डिबेट में चलीं कुर्सियां, ब’म मिलने से ह’ड़कंप

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव काे लेकर गुरुवार को आयोजित प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान जमकर ब’वाल हुआ। छात्र राजद के प्रत्याशी आयुष कुमार बोल रहे थे, तभी कुछ छात्रों ने उन्हें निशाना कर कुर्सियां फेंकीं। हालांकि कुर्सियां मंच तक नहीं पहुंचीं। इसके बाद आयुष के समर्थकों और कुर्सियां फेंकनेवाले छात्रों के बीच जमकर मा’रपीट हुई। दोनों गुटों के कई छात्रों को चोटें आई हैं। पुलिस ने उन्हें किसी तरह शांत किया। पुलिस ने दो को इस मामले में हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हंगामे के दौरान ही कुछ छात्र देसी ब’म लेकर पहुंच गए थे। पटना कॉलेज कैंपस से एक देसी बम बरामद किया गया है। छात्रों ने कहा कि हं’गामा करनेवाले लोग बाहर से आए थे। मा’रपीट के दौरान दोनों ओर से कुर्सियां फेंकी गईं और ला’ठी-डं’डे चलाए गए। इससे पहले भी डिबेट के दौरान कई बार छात्रों के दो गुटों में झ’ड़प हुई।

शुरू में संगठनों के झंडे और बैनर को लेकर छात्रों के बीच विवाद हुआ। डिबेट के दौरान छात्र संगठनों व प्रत्याशियों काे झंडा-बैनर, पोस्टर लेकर नहीं आने के लिए कहा गया था, लेकिन सभी इसे लेकर पहुंचे थे। विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा बार-बार अाग्रह किए जाने के बावजूद छात्र नहीं मान रहे थे। इसकाे लेकर ही पहले विवाद हुआ। बाद में मारपीट की स्थिति बनी। पुलिस को शुरू में लगा कि मामला शांत हो जाएगा, लेकिन मारपीट नहीं रुकी तो बाद में पुलिस ने ला’ठीचार्ज कर हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़ा।

डिबेट के दौरान हं’गामे की आशंका पहले से थी। जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सुरक्षा जांच के लिए कैंपस के चारों ओर पुलिस बल को लगाया गया था। इसके बावजूद छात्र ब’म लेकर पहुंच गए। जिस दौरान हंगामा हो रहा था उस वक्त कुलपति प्रो। रासबिहारी प्रसाद सिंह समेत विश्वविद्यालय के तमाम अधिकारी मंच पर मौजूद थे। माइक से घोषणा करने के बाद भी छात्र नहीं रुके।

बुधवार को छात्र राजद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आयुष के साथ मा’रपीट में कोतवाली पुलिस ने पटना वीमेंस काॅलेज की सीसीटीवी फुटेज की जांच की। दिखा कि मारपीट के बाद आयुष अपनी कार में बैठ गया। एक रोड़ा टकराने से कार का शीशा फूटा, जिससे वह घायल हुआ।

बुधवार को पटना वीमेंस कॉलेज के गेट पर जदयू और राजद के छात्र नेताओं के बीच घू’से व डं’डे चले थे। बिग बॉस कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर के पहुंचने के बाद छात्र जदयू, जन अधिकार छात्र परिषद, एआईएसएफ, आईसा, एबीवीपी के प्रत्याशियों व समर्थकों ने हंगामा किया। इस दौरान छात्र राजद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के साथ जदयू के छात्र नेताओं का विवाद इतना बढ़ा कि घू’से-डं’डे चलने लगे। इसमें छात्र राजद प्रत्याशी आयुष कुमार का सिर फट गया।

पटना विवि कैंपस में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सिटी एसपी विनय तिवारी, डीएसपी टाउन सुरेश कुमार को चुनाव और गिनती तक पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने को कहा गया है। पीरबहोर, कदमकुआं और गांधी मैदान के थानेदार को सुरक्षा में लगाया गया है। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। गुरुवार की देर रात पटना विवि के हॉस्टलों में पुलिस ने छापा मारा, हालांकि ह’थियार नहीं मिले। पुलिस ने हिदायत दी कि बाहरी को हॉस्टल में नहीं रुकने दें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *