एक विधायक है, दूसरे जिला कलेक्टर तो तीसरे स्वास्थ्य अधिकारी! यह तस्वीर आपसे सलाम मांगती है।

© प्रियांशु

ये तस्वीर केरल से आई है और ऐसी तस्वीर केवल केरल से ही आ सकती है। तस्वीर में तीन लोग दिखाई दे रहे है। यह तस्वीर इसलिए भी खास है क्योंकि इन तीनों लोगों में सभी अपने अपने क्षेत्र के प्रकांड निष्णाद पंडित है। कोरोना के बीच देश में चल रही मजहबी सियासत से अलग हटकर यह तस्वीर आपसे सलाम मांगती है।

तस्वीर में दाईं ओर नीले पैंट को घुटने तक समेटे और पीठ पर गरीबों के लिए भोजन और जरूरी वस्तुओं का बोझ लिए जो शख़्स दिख रहे है वो कोनी विधानसभा क्षेत्र के सीपीएम विधायक के• यू• जेनिश कुमार है।

हवाई चप्पल में चश्मा पहने तस्वीर में बाईं ओर नदी कि धाराओं को चीरता हुआ वह सख्स पथानमथिट्टा के जिला अधिकारी पी• बी• नूह है। और सबसे पीछे हरे रंग की शर्ट को आसमानी जीन्स पर पहने वह अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक हैं जिनका नाम डॉ अभय सुमन है।

एक विधायक है, दूसरे डीएम है तो तीसरे स्वास्थ्य अधिकारी!

ऐसी तस्वीरें अक्सर कम दिखती है जब बड़े अधिकारी और जनता के प्रतिनिधि स्वयं पहुंचकर ना केवल स्थिति का जायज़ा लेते है बल्कि हर स्थिति में खुद को ढालकर ग्राउंड स्तर पर काम करते हुए भी दिखाई देते है।

बहरहाल देश में को/रोना तेज़ी से पांव पसार रहा है और अबतक 40 लोगो को ली/ल चुका है। 1700 से ज्यादा लोग इससे सं/क्रमित पाए गए है। सरकार इससे ल/ड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। आप इस तस्वीर को देखिए, और फिर अपने अपने क्षेत्र के प्रतिनिधियों के कार्यों की तुलना कीजिए। आप खुद तय कर पायेंगे कि क्यों केरल भारत का सबसे अग्रणी राज्य है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *