PM मोदी की रैली में खाली रहीं कुर्सियां, जोश भी गायब; लोगों को ‘जंगलराज’ की याद दिला गए पीएम

PM मोदी की रैली में खाली रहीं कुर्सियां, जोश भी गायब; लोगों को ‘जंगलराज’ की याद दिला गए पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार राजग के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। यदि इस बार राजग की सरकार नहीं बनी तो विकास की रफ्तार ढीली पड़ जाएगी। उन्होंने जंगल राज को फिर से आने से रोकने के लिए बिहारवासियों का एक-एक मत राजग उम्मीदवारों को देना सुनिश्चित करने की अपील की। कोरोना काल में हुई पीएम मोदी कि सभा में जिला प्रशासन ने सुरक्षित दूरी के नियमों का पालन किया।

कुर्सियां गोला बनाकर लगाई गई। जितनी कुर्सी लगी थी, उतने ही लोगों के आने की इजाजत थी। वैसे भी सभा में ज्यादा भीड़ नहीं जुटी। मंच से भाजपा नेता दिलीप जयसवाल बार-बार अपील करते रहे कि मंच के दाहिनी तरफ कुर्सियां खाली है। लोग आगे आ जाए। ताकि प्रधानमंत्री को कुर्सियां भरी नजर आए। न नारे लगे। न वैसा जोश।

कोविड-19 की वजह से उम्मीदवारों के लिए दूर अलग मंच बनाया गया। वे वहीं से दर्शकों की तरह प्रधानमंत्री को देखते-सुनते रहे। उम्मीदवारों को पास खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो खिंचवाने का सपना भी सपना ही रह गया। महिलाओं की संख्या नहीं के बराबर नजर आई। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। साढ़े तीन बजे उनका भाषण खत्म हुआ।

बिहार के सासाराम, गया के बाद भागलपुर हवाईअड्डे पर उनकी सभा ढाई बजे शुरू हुई। करीबन 45 मिनट उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे , बांका के सांसद गिरधारी यादव भी मौजूद थे। उन्होंने अपना भाषण सभा में उपस्थित लोगों का अंगिका भाषा में प्रणाम ( सबके प्रणाम करै छौन ) के साथ शुरू किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सामने त्योहार है। कोरोना से बचने के लिए कायदों का पालन जरूर करिएगा। साथ ही लोकल फार वोकल पर भी जोर दिया। कपड़ों की खरीददारी करते वक्त भागलपुरी सिल्क के कपड़े खरीदे। स्थानीय शिल्पकारों के बने मिट्टी के बर्तन खरीदे। तभी बिहार आत्मनिर्भर बनेगा।

पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बनने के लिए आगे बढ़ चुका है। तीन सभाएं मैंने बिहार में आज की है। इसी से अंदाजा लग गया कि बिहार की जनता फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प कर चुकी है। यह इसलिए भी जरूरी है कि बिहार के विकास की गति और तेज हो। केंद्र ने जो लोगों के फायदे के लिए फैसले लिए है वो बिहार में भी तेजी से लागू हो सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने विरोधी दलों पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि आम जनता की जरूरतों से इनका कोई मतलब नहीं है। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाई तो विरोध किया। तीन तलाक हटाकर मुस्लिम महिलाओं को अधिकार देने के काम का भी विरोध किया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अयोध्या में राम मंदिर बनाने का विरोध । मसलन हमेशा विरोध में रहने वाले लोग बिहार को फिर बर्बादी के रास्ते पर ले जाने की सोच रहे है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *