पीएम मोदी का ऐतिहासिक फैसला, अब शहीदों के परिजन को मिलेगा चार गुना आर्थिक मदद

यु’द्ध में जान गंवाने वालों के परिजन या दिव्यांग सैनिकों को दी जाने वाली आर्थिक मदद में चार गुना वृद्धि कर दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मौजूदा दो लाख रुपये की मदद को बढ़ाकर आठ लाख करने वाले प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। सेना लंबे समय से यह मांग कर रही थी।

सेना यु’द्ध हताहत कल्याण कोष से मदद:रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि यह वित्तीय मदद यु’द्ध के हताहतों के लिए बनाए गए सेना युद्ध हताहत कल्याण कोष (एबीसीडब्ल्यूएफ) के तहत दी जाएगी। युद्ध में जा’न गंवाने वाले सैनिकों के निकट परिजन को और 60 प्रतिशत या उससे अधिक शारीरिक अपंगता का सामना करने वाले सैनिकों को फिलहाल दो लाख की वित्तीय मदद दी जाती है। यह वित्तीय मदद पेंशन, सेना की सामूहिक बीमा, सेना कल्याण निधि और अनुग्रह राशि के अलावा है।

शहीदों के परिजनों को फिलहाल बीमा योजना डीएलआईसीएस के तहत 60 हजार रुपये, आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के तहत 15 हजार, बच्चों के लिए ट्यूशन शुल्क की पूर्ण प्रतिपूर्ति, रेलवे टिकट पर 70 फीसदी तक की रियायत, बेटियों के विवाह, विधवा पुनर्विवाह और अनाथ बेटे के विवाह के लिए अनुदान दिए जाने का प्रावधान है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *