BJP नेताओं को PM मोदी का सख्त आदेश, मेरे नाम के आगें जी, श्री, आदरनीय लगाना बंद करो

NEW DELHI=’मैं मोदी हूं, मुझे मोदी जी कहकर मत बुलाओ…’ जब बीजेपी नेताओं से बोले PM मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं से कहा है कि उन्हें मोदी जी ना कहकर सिर्फ मोदी ही कहा जाए. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में पीएम ने नेताओं से कहा,’मुझे मोदी जी ना कहकर मोदी कहा करो. क्योंकि जनता मुझे इसी नाम से एड्रेस करना पसंद करती है और इसी नाम से कनेक्ट भी करती है.’ उन्होंने यह भी कहा कि जनता यह कहती है कि यह मोदी की गारंटी है. इसलिए इस नाम से आप लोग (नेता) भी कहें.

पीएम ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में नेताओं से कहा कि अपने क्षेत्रों में जाकर लाभार्थियों से संपर्क करें. उनसे मिलें और सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके से पेश करें. तीन राज्यों में भाजपा को मिली विजय पर पीएम मोदी ने कहा कि 3 राज्यों में जीत टीम वर्क के कारण मिली है.

उन्होंने कहा कि ये जीत सभी कार्यकर्ताओं की सामूहिक जीत है. अकेले मोदी की नहीं. सबने मिलकर काम किया है. लेकिन अब आगे के लिए लग जाइए. पीएम मोदी ने सांसदों को निर्देश दिया कि वे विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में जोर-शोर से शामिल हों, क्योंकि 2047 तक विकसित भारत बनाना है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि राज्यों में बीजेपी की सरकार रिपीट होने का 58 फीसदी रिकॉर्ड हैं, जबकि कांग्रेस की सरकारें केवल 18 फीसदी ही रिपीट होती हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *