EVM पर राबड़ी देवी ने साधा चुनाव आयोग पर निशाना, कहा-स्ट्रोंग रूम्स के आसपास ‘घपला’ हो रहा है

PATNA : ईवीएम को लेकर बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। राबड़ी ने आशंका व्यक्त की है की हो ना कुछ घपला या गड़बड़ी हो रही है। चुनाव आयोग को इस पर अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए।

अपने ट्वीट में राबड़ी ने कहा है की- देशभर के स्ट्रोंग रूम्स के आसपास ईवीएम की बरामदगी हो रही है। ट्रकों और निजी वाहनों में ईवीएम पकड़ी जा रही है। ये कहाँ से आ रही है,कहाँ जा रही है? कब,क्यों,कौन और किसलिए इन्हें ले जा रहा है? क्या यह पूर्व निर्धारित प्रक्रिया का हिस्सा है?चुनाव आयोग को अतिशीघ्र स्पष्ट करना चाहिए।

हिंदुस्तान अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार राबड़ी ने कहा कि आयोग ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को बदनाम करने के लिए वोटरलिस्ट में उनकी जगह किसी और का फोटो लगा दिया, ताकि विघ्न पैदा किया जाए। उधर, मेरी बेटी रोहिणी मतदान से एक दिन पहले सिंगापुर से पटना आयी, पर मतदाता सूची से उसका नाम गायब था? भाजपा कार्यकर्ता की तरह चुनाव आयोग के अधिकारी काम कर रहे हैं। आयोग बताए कि उनकी बेटी का नाम सूची से क्यों काटा गया? यह भी बताए कि चुनाव आयोग ने तेजस्वी की जगह किसी और का फोटो लगाने के मामले में क्या कार्रवाई की? इसका दोषी कौन है? तेजस्वी के साथ ही ऐसा क्यों किया गया? क्या साजिश रची जा रही थी?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *