खुशखबरी : रेलवे दुर्गापूजा से पहले शुरू करने जा रही 17 जोड़ी ट्रेनें, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

दक्षिण-पूर्व रेलवे ने रांची रेल डिविजन से चलने वाली आठ स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया है. इन ट्रेनों को जनवरी 2022 तक विस्तार दिया गया है. ज्ञात हो कि यात्रियों से स्पेशल ट्रेन के नाम पर 30% अधिक किराया लिया जा रहा है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि सभी आठ ट्रेनें पूर्णत: आरक्षित रहेंगी तथा इनके समय सारिणी, कोच संयोजन एवं ठहराव पूर्ववत रहेंगे.

कोरोना के कारण रांची रेल मंडल से चलनेवाली 17 जोड़ी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. इस कारण इन रूटों के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, उक्त ट्रेनों को जल्द से जल्द चलाने को लेकर रेल यूनियन, चेंबर की ओर से रांची रेल मंडल को पत्र लिखा गया है. वहीं, सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार ने कहा कि रांची रेल डिविजन की ओर से कोरोना काल से बंद ट्रेनों की जानकारी दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय को भेजी गयी है. उम्मीद है रांची रेल डिवीजन से बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन दुर्गा पूजा से पहले शुरू हो

ट्रेन नंबर 02835 : 28 सितंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार व मंगलवार को हटिया से चलेगी. ट्रेन नंबर 02836 : 30 सितंबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को यशवंतपुर से चलेगी.

ट्रेन नंबर 02812 : 25 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को हटिया से चलेगी. ट्रेन नंबर 02811 : 27 सितंबर से 02 जनवरी तक प्रत्येक रविवार व सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलेगी.

ट्रेन नंबर 08626 : 29 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन हटिया से चलेगी. ट्रेन नंबर 08625 : 30 सितंबर से 01 जनवरी 2022 तक प्रतिदिन पूर्णिया कोर्ट से चलेगी.

ट्रेन नंबर 02803 : 29 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन रांची से चलेगी. ट्रेन नंबर 02804 : 30 सितंबर से 01 जनवरी 2022 तक प्रतिदिन हावड़ा से चलेगी.

ट्रेन नंबर 08624 : 29 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन हटिया से चलेगी. ट्रेन नंबर 08623 : 30 सितंबर से 01 जनवरी 2022 तक प्रतिदिन इस्लामपुर से चलेगी.

ट्रेन नंबर 02583 : 04 अक्तूबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को हटिया से चलेगी. ट्रेन नंबर 02584 : 05 अक्तूबर से 03 जनवरी तक हर मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी.

ट्रेन नंबर 02579 : 01 अक्तूबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार, बुधवार एवं शुक्रवार को हटिया से चलेगी. ट्रेन नंबर 02580 : 02अक्तूबर से 01 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी.

ट्रेन नंबर 08637 : 02 अक्तूबर से 25 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को हटिया से चलेगी. ट्रेन नंबर 08638 : 05 अक्तूबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को बेंगलुरु कैंट से चलेगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *