अभी-अभी: पटना में बदला मौसम का मिजाज, दिन में ही छाया अंधेरा

Patna:राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में मौसम ने अचानक से करवट ले ली है. पटना में दिन में ही अंधेरा छा गया है. तेज हवाएं चलने लगी है. इन सब के बीच मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों के लिए बारिश व वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.

वहीं पटना में दिन में ही रात जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. आसमान में काले-काले बादल छा गए हैं और तेज बारिश शुरू हो गई है. जिससे लोगों को उमर भरी गर्मी से राहत मिली है.

इन सब के बीच मौसम विभाग ने खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, छपरा, भोजपुर, गोपालगंज, सीवान, चंपारण के क्षेत्र, मिथिलांचल के कुछ इलाके, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, शिवहर,सीतामढ़ी, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, शेखपुरा में तेज बारिश के साथ ही साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है. वहीं लोगों से अपील की है कि जरूरत न हो तो घरों से न निकले.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *