रवि शास्त्री फिर बने टीम इंडिया के हेड कोच, 2 साल का होगा कार्यकाल

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के नए हेड कोच (Head Coach) के नाम का ऐलान कर दिया गया है। कपिल देव (Kapil Dev) की अगुआई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (Cricket Advisory Committee) ने टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कोच रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) को ही बतौर कोच बरकरार रखा है। रवि शास्त्री को अगले दो सालों के लिए टीम इंडिया का कोच चुना गया है। कपिल देव ने बताया कि कोच के दावेदारों के बीच कड़ी टक्कर रही। माइक हेसन दूसरे और टॉम मूडी तीसरे नंबर पर रहे।

अंशुमन गायकवाड़ ने बताया कि इंडियन क्रिकेट टीम को करीब से जानना रवि शास्त्री के हक में गया। गायकवाड़ ने कहा, ‘रवि शास्त्री टीम को जानते हैं, हर खिलाड़ी को जानते हैं, भारतीय क्रिकेट टीम के सिस्टम को जानते हैं। जबकि दूसरे दावेदारों को एक नई शुरुआत नहीं करनी पड़ती।’

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) 2017 में भारतीय टीम से मुख्य कोच (Indian Cricket Team Coach) के रूप में जुड़े थे। जुलाई 2017 से भारत ने 21 टेस्ट में से 13 में जीत दर्ज की। टी20 मुकाबलों में तो प्रदर्शन और भी बेहतर रहा जहां भारत ने 36 में से 25 मैचों में जीत दर्ज की। एकदिवसीय में भी भारतीय टीम 60 में से 43 मुकाबले जीतकर हावी रही। शास्‍त्री की अगुआई में टीम इंडिया ने 70 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय मैचों में सफलता हासिल की है। इनमें दो एशिया कप खिताब, ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत जैसी उपलब्धियां भी शामिल हैं। विराट कोहली की टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक है तो वनडे में इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर पर है।

माइक हेसन, रवि शास्त्री, टॉम मूडी, कपिल देव, इंडियन क्रिकेट टीम, हेड कोच रवि शास्‍त्री समेत पूरे सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल वर्ल्ड कप तक के लिए ही था। विंडीज दौरे के लिए इसे 45 दिन बढ़ा दिया गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *