वायरल फोटो पर मुजफ्फरपुर के DM का दावा, कहा-झगड़ा होने पर मां ने खुद बच्चों को पानी में धकेला

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मासूम के श’व की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बना गया. लेकिन, इस मामले में चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. मुजफ्फरपुर के डीएम आलोक रंजन घोष का कहना है कि शीतलपट्टी गांव में एक साथ तीन बच्चों की मौ’त का कारण न तो बाढ़ है और न ही यह कोई दु’र्घटना है. डीएम का कहना है 16 जुलाई को पति से झ’गड़ा होने के बाद मां ने चारों बच्चों को पहले नदी में धक्का दे दिया और फिर खुद भी नदी में कूद गयी. हालांकि, महिला और उसकी एक 7 वर्षीय बच्ची की जान बच गयीं, जबकि तीन बच्चों की मौ’त हो गयी.

जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर पति से झ’गड़ा होने के बाद महिला ने चारों बच्चों को पानी में डूबो दिया और फिर वह खुद आ’त्महत्या के इरादे से पानी में कूद गयी. हालांकि, मां और एक बच्ची की जान बच गयी. जबकि, तीन की मौ’त हो गयी. मृ’तक बच्चों की पहचान शीतलपट्टी गांव के शत्रुघ्न राम के बेटे अर्जुन, राजा और बेटी ज्योति के रूप में हुई है. मां रीना देवी और एक बेटी राधा की जान बच गयी.

एक चि’ता पर तीन बच्चों का हुआ अं’तिम संस्कार : शीतलपट्टी गांव में एक ही चिता पर तीन बच्चों का अं’तिम संस्कार किया गया और दादी ने मु’खाग्नि दी. एक ही चिता पर तीनों को लिटाया गया. पिता ने मु’खाग्नि देने से इन्कार कर दिया. इसके बाद दादी शांति देवी ने अं’तिम संस्कार की रस्म को पूरा किया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *