मैं बाहुबली था, हूं और रहूंगा….दानापुर विधायक रीतलाल ने शपथ के बाद कहा

Patna: दानापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए रीतलाल राय ने शपथ लेने के बाद कहा – मैं बाहुबली पहले भी था, आज भी हूं और आगे भी रहूंगा। विधानसभा की सीढ़ी को मैंने इसलिए प्रणाम किया कि इस सदन के माध्यम से ही मैं अपने क्षेत्र की जनता की सेवा कर सकूंगा।

मीडिया ने रीतलाल से पूछा था कि आपको लोग बाहुबली कहते हैं। रीतलाल राय राजद विधायक हैं। इसके पहले वे निर्दलीय विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। वे लंबे समय तक जेल की भी सजा काट चुके हैं।

अभी—अभी : बिहार विधानसभा स्पीकर चुनाव: महागठबंधन ने RJD के अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारा

पटना. बिहार में इस बार विधानसभा के स्पीकर का चुनाव सर्वसम्मति से नहीं होगा बल्कि इसके लिए भी वोटिंग की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है. दरअसल मंगलवार को बिहार विधानसभा के नए स्पीकर का चुनाव होना है. इसको लेकर महागठबंधन ने भी अपना एक चेहरा स्पीकर के पद के लिए मैदान में उतार दिया है. महागठबंधन जिसमें कि कांग्रेस राजद और वाम दल शामिल हैं की तरफ से राजद के विधायक अवध बिहारी चौधरी स्पीकर के उम्मीदवार होंगे.

उनके नाम पर मुहर महागठबंधन के बैठक में लगी. दरअसल स्पीकर के पद के लिए मंगलवार को 12 बजे तक नामांकन होना है और पहले से ही ऐसे संकेत मिल रहे थे कि इस बार महागठबंधन के नेता भी स्पीकर के लिए अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगे इसको लेकर तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस और वाम दलों के नेताओं की बैठक हुई जिसमें अवध बिहारी चौधरी के नाम पर मुहर लगी.

अवध बिहारी चौधरी के नामांकन के लिए खुद विधानसभा सचिव के कक्ष में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत महागठबंधन के कई बड़े नेता भी पहुंचे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *