बैंकों में रोबोट कर रहे काम, हर दिन गिनते हैं 60 लाख नोट

पटना : अब तक रोबोट के कई तरह कामों की चर्चा लोगों ने सुनी है, लेकिन रोबोट को लेकर एक नई और दिलचस्प बात सामने आई है। प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई में अब रोबोट नोट गिनेंगे। आईसीआईसीआई बैंक ने देशभर में मौजूद अपने करेंसी चेस्ट्स में नोटों की गिनती के लिए रोबोट तैनात किए हैं। रोबोट से नोट गिनवाने के मामले में यह भारत का पहला बैंक है। बैंक की ऑपरेशंस और कस्टमर सर्विस के प्रमुख अनुभूति संघाई ने कहा कि ये रोबोटिक आर्म्स फिलहाल मुंबई, नई दिल्ली समेत 12 शहरों की मुख्य शाखाओं में काम कर रहे हैं। अनुभूति संघाई ने बताया कि महाराष्ट्र के मुंबई और सांगली, नई दिल्ली, कर्नाटक के बेंगलुरु और मंगलुरु, जयपुर, हैदराबाद, चंडीगढ़, भोपाल, रायपुर, सिलिगुड़ी और वाराणसी में 14 रोबोट तैनात किए गए हैं।

रोबोट का काम और टारगेट जानें : बैंकों में तैनात रोबोट हरदिन करीब 60 लाख या सालाना लगभग 1. 80 अरब नोटों को छांटने का काम करेंगे। इससे नोटों को छांटने की प्रक्रिया आसान और पूरी तरह मैकेनाइज्ड हो जाएगी। इससे बड़ी मात्रा में नोटों को संभालने में ज्यादा सटीकता और लचीलापन आएगा। इसके चलते बैंक अधिकारी अन्य वैल्यू-एडेड सेवाओं और निरक्षण संबंधी काम कर पाएंगे। यह रोबोटिक आर्म्स कई तरह के सेंसर से लैस हैं, जिससे ये 70 से ज्यादा मानकों को चंद सेकंड में चेक कर सकते हैं। साथ ही यह लंबे समय तक लगातार और बिना गलती के भी काम कर सकते हैं।

रेस्टोरेंट में खाना भी पड़ोस रहे हैं रोबोट : चेन्‍नई और कोयंबटूर के बाद अब बेंगलुरु में भी रोबोट रेस्टोरेंट लॉन्च होगा। यहां लोगों को अब रोबोट खाना परोसेंगे। इसमें खाने की सभी प्रकार की सुविधा रोबोट के जरिए ही होगी। बेंगलुरु के इंदिरा नगर में 100 फीट की गली में एक ऐसा रेस्‍त्रां खुलने जा रहा है, जहां रोबोट सर्व करते नजर आएंगे। इस रेस्‍त्रां में एक साथ 50 लोग डिनर का कर सकेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *