सास को हरा बहू बनी मुखिया, पंचायत चुनाव में 355 वोट से हराया, सास को को 1158, बहू को 1513 वोट

चुनाव देख तेरे कितने रंग, बक्सर में सास को हरा बहू बनी मुखिया : बिहार पंचायत चुनाव के 10वें चरण का परिणाम शुक्रवार को आया. जहां कई अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे तो कईयों को हार का सामना करना पड़ा. बक्सर से पंचायत चुनाव में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. जहां सास और बहू ही आमने सामने थी.
बक्सर के सिमरी प्रखण्ड के राजपुर कला पंचायत से मुखिया पद के लिए सास और बहू चुनाव के मैदान में थी. जहां लोगों ने बहू ने ज्यादा भरोसा जताया. सास को हराकर बहू राजपुर कला पंचायत की मुखिया बनी है. सास अतवरिया देवी व बहू कविता देवी एक दूसरे के आमने सामने थी.

राजपुर कला पंचायत से मुखिया पद के लिए सास अतवरिया देवी व बहू कविता देवी एक दूसरे के सामने खड़ी थी. दोनों ने चुनाव प्रचार भी धुआंधार किया था. लेकिन जनता का दिल सास की बहू ने जीता. मुखिया के चुनाव में बहू कविता देवी को 1513 वोट मिले जबकि सास आतवारी देवी को 1158 वोट प्राप्त हुए. बहू ने सास को 355 वोटों से हरा दिया है.

बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव में जनता युवा चेहरे पर ज्यादा भरोसा जता रही है. चुनाव में बदलाव की बयार बह रही है. कम उम्र की कई लड़कियां इस बार मुखिया बनी है. जबकि कई पुराने चेहरे को हार का सामना करना पड़ा है. अब ज्यादा संख्या में पढ़े लिखे और युवा चेहरे जीत कर आ रहे हैं.

बता दें कि सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड की सिंहवाहिनी पंचायत से राजद प्रवक्ता रितु जायसवाल के पति अरुण कुमार मुखिया बने हैं. उनको इस चुनाव में 3251 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे सुनील कुमार सिंह को महज 776 वोट ही मिले. अरुण कुमार 2475 वोट से मुखिया का चुनाव जीते हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *