सावन की सोमवारी पर शिव मंदिर में उमड़ी भीड़ हुई बेकाबू

सावन की अंतिम सोमवारी पर लखिसराय जिले के प्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर में मेला का आयोजन किया गया था जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी। बिहार के लखीसराय स्थित अशोक धाम मंदिर में भ’गदड़ की खबर है। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौ’त हो गई है जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है। हालांकि श्रद्धालु के मौ’त की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

जानकारी के मुताबिक हादसा अंतिम सोमवारी को लेकर आयोजित मेले में हुआ। सावन की अंतिम सोमवारी पर जिले के प्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर में मेला का आयोजन किया गया था जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी। इसी दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई जिससे भगदड़ मच गई। मेले में भीड़ होने के बाद भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे और न ही वहां मेडिकल टीम की तैनाती की गई थी। भगदड़ मचते ही लोग इधर उधर भागने लगे। इस दौरान कई लोग नीचे भी गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने लोगों को संभालने की कोशिश की लेकिन काफी देर तक वहां भगदड़ की स्थिति बनी रही।


हा’दसे के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित की। ताजा जानकारी मिलने तक मंदिर परिसर में स्थिति नियंत्रण में थी। सावन के अंतिम सोमवारी होने के कारण बिहार के सभी मंदिरों में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। अशोक धाम मंदिर में हुए हादसे में जान गंवाने वाले मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *