शाहनवाज या विजय सिन्हा को BJP बनाएगी अपना CM उम्मीदवार ?, अमित शाह का बड़ा ऐलान

बिहार के दो दिवसीय यात्रा पर आए गृह मंत्री अमित शाह ने एक बड़ा ऐलान किया है। बताया जाता है कि अमित शाह ने पत्रकारों से बात करने के दौरान कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अभी हमारी तैयारी चल रही है। हमारा पूरा फोकस 2024 के चुनाव को लेकर है। हम चाहते हैं कि भारी से भारी बहुमत के साथ पीएम मोदी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाया जाए। अमित शाह की माने तो उनको पूर्ण विश्वास है बिहार के 40 लोकसभा सीट में से भाजपा 32 पर अपना कब्जा जमाएगी।

अमित शाह ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी अपना सीएम उम्मीदवार का ऐलान करेगी। साल 2025 में होने वाली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सीएम फेस के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। उधर दूसरी ओर चर्चा का बाजार गर्म है कि बीजेपी या तो शाहनवाज हुसैन या नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को अपना सीएम उम्मीदवार बना सकती है।

कुछ दिन पहले तक विजय सिन्हा भाजपा में एक मामूली विधायक हुआ करते थे, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के रूप में जिस तरह सीएम नीतीश कुमार के साथ उन्होंने टक्कर लिया हॉट टॉक किया उससे विजय सिन्हा मोदी और अमित शाह के खासम खास बन गए हैं। इस लिस्ट में सम्राट चौधरी, गिरिराज सिंह का भी नाम जोर शोर से लिया जा रहा है।

अमित शाह ने कहा कि अब जदयू के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। नीतीश कुमार के लिए बीजेपी ने अपने द्वार पूर्ण रूप से बंद कर दिए हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *