बिहार के दारोगा की हिम्मत को सलाम, SDM की गाड़ी का काट दिया चलान, कहा- जुर्माना देना ही होगा

PATNA-ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया SDM का चालान, 1000 का ठोंका जुर्माना, किराए की निकली गाड़ी : नया साल करीब है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी है। गाड़ियों की रोक-रोककर चेकिंग की जा रही है। और नियम तोड़ने वाले और कानून का पालन नहीं करने वालो के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।लेकिन बिहार के गोपालगंज जिले में ट्रैफिक पुलिस ने एसडीएम की गाड़ी का ही 1000 रूपए का चालान काट दिया। एसडीएम की गाड़ी के ड्राइवर की गलती ये थी। कि वो सीट बेल्ट लगाई बिना गाड़ी चला रहा था। जो नियमों के खिलाफ है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत 1000 रूपए का चालान काट दिया।

जिसके बाद अब इस वाकए की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। जब ट्रैफिक पुलिस ने सरकारी अफसर की गाड़ी का चालान काटा हो। वहीं जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि नियम सबके लिए बराबर हैं। आम आदमी से लेकर बड़े रैंक के अधिकारियों का भी चालान काटा जा रहा है। जो नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। दरअसल नए साल के मद्देनजर जिले में कड़ी वाहन चेकिंग की जा रही है।

चेकिंग के दौरान ही सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार की गाड़ी समेत 100 से ज्यादा वाहनों का चालान काटा गया। लेकिन इस दौरान ये भी पता चला कि जिस गाड़ी से सदर एसडीएम चलते हैं। वो किराए की गाड़ी है। जिले के इतने बड़े अफसर को अभी तक सरकारी वाहन नहीं मिल पाया है। वहीं गोपालगंज के एसपी ने लोगों ने ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील की है।

उन्होने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वाहनों की चेकिंग का निर्देश दिया गया है। ऐसे में कोई भी हो, कितना बड़ा अफसर हो, कानून के सामने सब कोई बराबर है। जो नियम का पालन नहीं करेगा उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा साथ ही ट्रैफिक पुलिस को सख्त आदेश दिया है कि चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट नहीं बांधने वालों और बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं लगाने वालों के खिलाख तुरंत कार्रवाई की जाए। पुलिस के इस चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *