अभी—अभी : केके पाठक का इस्तीफा मंजूर, संदीप पौंड्रिक को बनाया जा सकता है शिक्षा विभाग के नए ACS

अभी-अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है बताया जा रहा है कि बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. सूत्रों के अनुसार उनके स्थान पर संदीप पौंडरीक को शिक्षा विभाग का नया ACS बनाया जा सकता है. केके पाठक पहले 14 जनवरी तक छुट्टी पर गए थे, उसके बाद बताया गया की 16 जनवरी तक छुट्टी पर रहेंगे, लेकिन इसी बीच कहा जा रहा है कि केके पाठक 31 जनवरी तक छुट्टी पर चले गए हैं और अपने जिद्द पर अड़े हैं कि वह अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. हालांकि बिहार सरकार द्वारा अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है बताया जाता है कि बहुत जल्द कर दिया जाएगा.

बताते चलें की छुट्टी पर जाने से पहले केके पाठक द्वारा एक इस्तीफा पत्र लिखा गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं अपनी मर्जी से अपने पद का परित्याग करता हूं. केके पाठक को जब से शिक्षा विभाग का अपर सचिव बनाया गया था तब से बिहार का शिक्षा विभाग और केके पाठक चर्चा के केंद्र में बने हुए थे. बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए केके पाठक ने एक से एक नए कानून बनाए और उसे लागू करवाया.

नतीजा यह निकला कि जिस स्कूल में बच्चों का अभाव देखा जाता था वहां पढ़ने वाले बच्चों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. टाइम पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षक भी टाइम पर आने लगे. ये केके पाठक ही थे जिनके नेतृत्व में दो महीने के अंदर लगभग ढाई से 3 लाख नए शिक्षकों को नौकरी मिल चुकी है. इतना ही नहीं सबको स्कूल में योगदान भी करवा दिया गया है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *