सरस्वती पूजा के दिन बन रहा महासंयोग, 14 या 15 फरवरी जानिए कब है पूजा करने का शुभ मुहूर्त एंड टाइमिंग

माघ के शुक्ल पक्ष पंचमी को मां सरस्वती की पूजा-आराधना की तैयारियां पटना में जोर-शोर से चल रही है। इस वर्ष पटनावासी दुरुधरा और केदार योग में 14 फरवरी को वसंत पंचमी के मौके पर विद्या की देवी की पूजा करेंगे। वसंत पंचमी तिथि 13 फरवरी को दोपहर 2.41 बजे से शुरू हो रही है। जबकि इसका समापन 14 फरवरी को 12.10 बजे होगा। ज्योतिषाचार्य पीके युग सहित अन्य शास्त्रत्त् विशेषज्ञों का मानना है कि उदयातिथि के कारण मां सरस्वती की पूजा 14 फरवरी को करना विशेष फलदायी होगा। 14 फरवरी को सुबह 10.35 बजे से दोहपर 1.30 बजे तक पूजा का अच्छा मुहूर्त है। इस तिथि को अबूझ मुहूर्त भी माना जाता है।

मतलब इस दिन सभी मांगलिक कार्य किया जा सकता है। इस दिन नए कार्य की शुरुआत के लिए सबसे शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से श्रद्धालुओं को मां शारदा से बुद्धि, विद्या और विवेक का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसी दिन मां सरस्वती का प्राकृट्य दिवस भी माना जाता है और इस दिन से ही बसंत ऋतु की शुरुआत मानी जाती है।वसंत पंचमी को लेकर शहर की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। प्रतिमाओं का निर्माण में तेजी आ गई है। सालिमपुर अहरा, मछुआटोली, न्यू बाइपास के दक्षिणी मोहल्लों से लेकर बेली रोड तक पर सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मोहल्लों में पूजा समितियों द्वारा बैनर लगाया जा चुका है।

14 फरवरी को चंद्रमा और ग्रहों की अच्छी स्थिति

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि 14 फरवरी को चंद्रमा के द्वितीय व द्वादश भाव में अच्छी स्थिति है। इसके अलावा चौर भावों में कई ग्रहों के होने का भी संयोग बन रहा है। इन संयोगों के कारण इस दिन दुरुधरा और केदार जैसे योग इस दिन बनने से मां सरस्वती की पूजा को विशेष फलदायी माना जा रहा है। इस दिन प्रत्येक जातक को सरस्वती चालीसा, सरस्वती जी का बीज मंत्र ‘ऊॅ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वतैय नम:’ का जाप करना चाहिए। साथ-साथ सरस्वती गायत्री मंत्र का जाप करना श्रेयकर होगा। मां सरस्वती के हाथ में पुस्तक, फल, कमंडल, वीणा और माला होती है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *