इंस्पेक्टर मां की IAS बिटिया, UPSC परीक्षा में रैंक 30, विधायक पति संग रचाई शादी, दादा 4 बार रह चुके हैं सरपंच

आईएएस परी बिश्नोई ने साल 2019 में अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. वह सबसे लोकप्रिय आईएएस अफसरों में शुमार हैं. उन्होंने नेट जेआरएफ भी पास किया था. परी बिश्नोई ने अजमेर की एमडीएस यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. हाल ही में उन्होंने विधायक भव्य बिश्नोई से शादी की है (Bhavya Bishnoi Wife). इस ग्रैंड वेडिंग की फोटोज काफी वायरल हुई थीं. परी बिश्नोई के दादा 4 बार सरपंच रह चुके हैं. वहीं, परी की मां आरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं.

आईएएस परी बिश्नोई का जन्म 26 फरवरी 1996 को राजस्थान के बीकानेर में हुआ था. उनके पिता मनीराम बिश्नोई एडवोकेट और मां सुशीला बिश्नोई अजमेर में जीआरपी थानाधिकारी हैं (IAS Pari Bishnoi Family). उन दोनों ने बचपन से ही परी को आगे बढ़ते रहने और अपने मन का काम करने के लिए प्रोत्साहित किया था. आईएएस परी बिश्नोई अपने समाज की पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं

आईएएस परी बिश्नोई ने अजमेर में स्थित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने 12वीं में ही तय कर लिया था कि वह आईएएस ऑफिसर बनेंगी. 12वीं के बाद वह दिल्ली आ गई थीं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी और उसके साथ ही सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने अजमेर के एमडीएस विश्वविद्यालय (MDS University) से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.

परी बिश्नोई ने यूपीएससी परीक्षा के तीन अटेंप्ट दिए थे. इस बीच उन्होंने नेट-जेआरएफ परीक्षा (NET JRF Exam) क्लियर कर ली थी. लेकिन उन्हें सिविल सर्विस में ही भविष्य बनाना था और इसीलिए वह देश की सबसे कठिन परीक्षा की तैयारी करने में जुटी रहीं. आखिरकार साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा के तीसरे अटेंप्ट में 30वीं रैंक (IAS Pari Bishnoi Rank) के साथ वह सफल हो गई थीं.

आईएएस परी बिश्नोई सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 99 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. फिलहाल वह गंगटोक की एसडीएम के तौर पर पोस्टेड हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *