शराब के नशे में टल्ली थे बिहार के दारोगा साब, स्थानीय लोगों ने बदतमीजी करने पर जमकर कूट दिया

बीच रास्ते में दारोगा को गाड़ी से खींचकर पीटा:मुंगेर में दारू पिए दारोगा ने बाइक सवार को रोका, धौंस दिखाकर वसूली करनी चाही तो युवकों ने धून दिया : बिहार में पुलिस की क्या छवि है, यह आप खुद देख लीजिए। यहां बीच रास्ते में गाड़ी से खींचकर पुलिस को पीटा जाता है, लेकिन वह खामोश रह जाती है। यह शराफत नहीं, बल्कि दामन में दाग का उदाहरण है। दारू पिए मुफस्सिल थाने के दारोगा ने चेकिंग के नाम पर बाइक सवार को रोका तो युवकों ने उन्हें जमकर पीटा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शराब के नशे में धुत दारोगा ने युवकों को रोक कर उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं और धौंस दिखाकर उनसे वसूली करने की कोशिश की। इतनी देर में वहां लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ में से ही किसी ने उकसाया कि पुलिस को मारो-मारो, इसके बाद युवक उत्तेजित हो उठे।दारोगा के साथ मौजूद पुलिस का कहना था कि लॉकडाउन के दौरान युवकों से गाड़ी के कागज दिखाने को कहा तो वे मारपीट पर उतारू हो गए और दारोगा जी का कालर पकड़ लिया। खूब भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं।

जैसा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दारोगा दारू के नशे में धुत था तो ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि शराबबंदी वाले बिहार में दारोगा जी को दारू मिली कहां। जिन पर शराबबंदी कानून लागू करने की जवाबदेही है, वे ही अगर शराब पीकर ऐसी हरकत करेंगे तो पब्लिक के बीच पुलिस की क्या इमेज रह जाएगी। लोगों के अनुसार, युवकों ने कानून हाथ में लिया, यह गलत था, लेकिन पुलिस भी दोषी है।

इस मामले में SP ने कहा है कि SDPO को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। बीच रास्ते पर पुलिस के साथ मारपीट की घटना पर पुलिस हरकत में आ गई है। जांच-पड़ताल तेज कर दी गई है। स्थानीय लोगों से युवकों का नाम-पता पूछा जा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो पुलिस गश्ती वाहन का चालक कन्हैया भीड़ में शामिल कई ग्रामीणों को पहचानता है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *