अभी-अभी : ममता बनर्जी ने शत्रुघ्न सिन्हा को दिया लोकसभा उप चुनाव का टिकट

ममता बनर्जी ने उपचुनाव में दो लोगों को उम्मीदवार बनाया है, एक हैं बाबुल सुप्रियो और दूसरे शत्रुघ्न सिन्हा : तृणमूल कांग्रेस ने आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिंह और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रविवार को दोनों नेताओं की उम्मीदवारी की घोषणा अपने ट्विटर हैंडल से की।

गौरतलब है कि बाबुल सुप्रियो ने पिछले साल अपनी लोकसभा सीट आसनसोल से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्होंने बीजेपी छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। इसलिए उनकी सीट खाली होने पर उपचुनाव की घोषणा की गई है। टीएमसी ने आसनसोल से भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे शत्रुघ्न सिन्हा को उतारने का फैसला किया है। बाबुल सुप्रियो साल 2014 और 2019 में लगातार दो बार आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने गए थे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता श्री शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे।”

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *