पत्थर के सिलबट्टे बेचकर घर चलाने वाली महिला कड़ी मेहनत से बनी पुलिस ऑफिसर

अगर लगन हो और कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो मुश्किल से मुश्किल मंजिल को भी हासिल किया जा सकता है. ऐसी ही कहानी है पुलिस सब-इंस्पेक्टर पद्मशीला तिरपुडे की, जो कभी पत्थर के सिलबट्टे बेचकर अपना घर चलाती थीं. पद्मशीला तिरपुडे की जिंदगी काफी संघर्षों से भरी रही है. हाल ही में आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने सोशल मीडिया पर पद्मशीला तिरपुडे की एक तस्वीर शेयर की और उनकी जिंदगी के संघर्ष की कहानी बताई.

इसमें यह बताया गया कि पद्मशीला तिरपुडे ने कैसे मुश्किल परिस्थितियों से लड़कर अपनी मंजिल हासिल की. एक बातचीत में पद्मशीला तिरपुडे ने बताया था कि शुरुआती दिनों में उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. लेकिन फिर भी उनके पति ने उनकी शिक्षा में कमी नहीं आने दी.

पद्मशीला तिरपुडे अपने पति के साथ खूब मेहनत करती थीं. वह दिन रात पढ़ाई में जुटी रहती थीं. उनकी मेहनत और धैर्य का ही फल है, जो आज वह इस मुकाम तक पहुंच चुकी हैं. पद्मशीला ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद MPAC परीक्षा पास की, जिसके बाद वह पुलिस उपनिरीक्षक बन गईं.

हालांकि पद्मशीला तिरपुडे ने एक इंटरव्यू में यह बताया कि भले ही उन्हें पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा. लेकिन उन्होंने सिलबट्टे बेचने का काम नहीं किया. जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें सिलबट्टे बेचने वाली औरत की शक्ल काफी मिलती-जुलती नजर आती है. इसी वजह से लोग कंफ्यूज हो गए.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *