भारत को झटका, मोदी सरकार ने दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था की तमगा चीन के हाथो गंवा दिया

देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) दर पांच फीसदी पर लुढ़कने के साथ ही भारत ने दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था की तमगा चीन के हाथो गंवा दिया है। चीन की जीडीपी विकास दर अप्रैल-जून में 6.2 फीसदी रही जो 27 साल में सबसे कम वृद्धि है। विशेषज्ञों का कहना है कि आर्थिक रफ्तार में जारी सुस्ती के बीच रिजर्व बैंक की ओर से अगली मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत ब्याज दर (रेपो) में और कटौती की उम्मीद बढ़ गई है।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने पिछले दिनों जारी अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा था कि चालू वित्त वर्ष में घरेलू मांग और निजी निवेश को बढ़ावा देकर अर्थव्यवस्था को गति देने की कोशिश होगी और इसमें रेपों में कटौती भी एक अहम हिस्सा होगा।

हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन के अगुआ और डोमेसिस्टो पार्टी के नेता जोशुआ वांग ची-फंग समेत तीन प्रमुख कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पार्टी डेमोसिस्टो ने यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले चीन ने सेना की 22वीं टुकड़ी को हांगकांग भेजा था।

22 वर्षीय जोशुआ वांग और एग्नेस चाउ को ऐसे समय में गिरफ्तार किया गया है, जब शनिवार को शहर में डेमोसिस्टो पार्टी की रैली करने की योजना थी, जिस पर पुलिस से प्रतिबंध लगा दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *