सोन नदी में छोड़ा गया डेढ़ लाख क्यूसेक पानी, बिहार में बाढ़ को लेकर तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी

सोन नदी में छोड़ा गया पानी, तटीय क्षेत्रों में अलर्ट : एक तरफ यास तूफान का प्रभाव दिख रहा है और इस वजह से कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया था . चक्रवात तूफान के वजह से लगातार हो रही बारिश से सोन नदी उफान में है. झारखंड के मोहम्मदगंज स्थित भीम बराज से डेढ़ लाख क्यूसेक से अधिक पानी को छोड़ा गया है . इससे स्थिति के और भी गम्भीर होने की सम्भावना जताई जा रही है. और इस वजह से तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

सोने नदी से हटकर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए लोगों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. जल संसाधन विभाग के मोनेटरिंग सेल के कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार के अनुसार यास चक्रवात से निपटने के लिए अलर्ट जारी किया गया है. भीम बराज के 40 में से 35 फाटकों को खोला गया है । जो इंद्रपुरी बराज पर आज देर शाम तक पहुंच जाएगा।

बताया जा रहा है कि बराज के लेवल मेंटेन करने के बाद इस पानी को सोन नदी में बहा दिया जायेगा. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के रिहंद जलाशय ने भी 5188 क्यूसेक पानी को छोड़ा है उन्होंने यह भी बताया है कि सों नदी कमांड क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के वजह से नहरों में पानी की आपूर्ति को बंद कर दिया गया है . इसके तहत जिला प्रशासन को जानकारी दे दी गई है और सोन डीला पर खेती करने वाले लोगों को भी वहां से हटाये जाने का निर्देश दिया जा चुका है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *