टीम इंडिया के लिए बिहार का फेमस शाही लीची लेकर लंदन रवाना हुए मुजफ्फरपुर के सुधीर कुमार

सुधीर शाही लीची लेकर पहुंचे लंदन : आपको बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले क्रिकेट प्रेमी सुधीर कुमार याद हैं. उनके बारे में कहा जाता है कि वे क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के जबरा फैन हैं. दुनिया में जहां कहीं भी भारत का मैच होता है सचिन तेंदुलकर के खर्चे पर सुधीर कुमार मैच देखने स्टेडियम में वीआईपी टिकट लेकर पहुंचते हैं. ताजा अपडेट के अनुसार सुधीर कुमार बिहार का फेमस शाही लीची लेकर इन दिनों लंदन पहुंचे हैं.

टीम इंडिया सात जून से लंदन के ओवल क्रिकेट मैदान में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी। ओवल मैदान दोनों के लिए न्यूट्रल वेन्यू की तरह होगा। इस मैदान पर कौन टीम बाजी मारेगी यह तो बाद में पता चलेगा, लेकिन वहां मुजफ्फरपुर की शाही लीची भी धमाल मचाएगी। सचिन तेंदुलकर के सुपर फैन मुजफ्फरपुर के सुधीर कुमार चौधरी उर्फ गौतम मुजफ्फरपुर की शाही लीची लेकर सोमवार शाम ओवल पहुंच गए।

टीम इंडिया का हौसला बढ़ाएंगे सुधीर सुधीर टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारतीय प्रशंसकों के साथ गैलरी में बैठेंगे। तिरंगे लहराएंगे और चौके-छक्के पर शंख बजाकर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाएंगे। अपने दोस्तों के साथ ओवर से 25 किलोमीटर पहले साउथ इंग्लैंड पहुंचने पर सुधीर ने हिन्दुस्तान से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे टीम इंडिया ओवल मैदान में अभ्यास करेंगी।

इस दौरान अपने दोस्तों के संग मैदान और गैलरी में मौजूद रहेंगे। भारतीय मूल के कई फैंस ओवल में रहते हैं। सभी मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। दोस्तों का मुंह शाही लीची से मीठा कराया। इंग्लैंड के कई फैंस ने भी लीची का स्वाद चखा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *