मुजफ्फरपुर : 49 हस्तियों पर राजद्रोह का मामला हुआ बंद, उल्टे नौटंकीबाज वकील पर चलेगा केस

मुजफ्फरपुर. ‘मॉ’ब लिं’चिंग’ के खिलाफ साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखने वाली 49 हस्तियों (49 Personalities) के खिलाफ दर्ज राजद्रोह (Sedition) का मामला बंद करने का पुलिस ने बुधवार को आदेश दिया। मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि मामला बंद करने का उन्होंने आदेश दिया है क्योंकि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों के खिलाफ लगाए गए आरोप ‘शरारतपूर्ण’ हैं और उनमें कोई ठोस आधार नहीं है। गौरतलब है कि स्थानीय अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा की एक याचिका पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर पिछले हफ्ते सदर पुलिस थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

दूसरी ओर पुलिस ने आरोपों को झूठा करार दिया है। मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस मामले की जांच की और साक्ष्य नहीं होने के बाद यह निर्णय लिया है। एसएसपी मुजफ्फरपुर मनोज कुमार ने सुपरविजन के बाद केस को झूठा पाया। उन्होंने केस के अनुसंधानकर्ता पुलिस अधिकारी को अदालत में अंतिम रिपोर्ट सौंपने का आदेश भी दे दिया है।

एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि अदालत के आदेश पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया था। ऐसे मामलों में पुलिस के पास केस दर्ज करने के सिवाए दूसरा कोई रास्ता नहीं होता। केस दर्ज होने के बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी ने इसका सुपरविजन किया। इस दौरान शिकायकर्ता अधिवक्ता सुधीर ओझा की ओर से आरोपों के मद्देनजर कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। यहां तक कि वह कथित पत्र भी उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसे केस का आधार बनाया गया है।

उधर, एसएसपी ने बताया कि एफआईआर के आवेदन में छह गवाहों के नाम दर्ज है। इनमें से तीन महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। शिकायतकर्ता के पास इनके नाम के अलावा कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं थी। वहीं, सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि वे एसएसपी के आदेश के खिलाफ कोर्ट में विरोध पत्र दाखिल करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *