पूरा बिहार जिस सितारे पर गर्व करता था, वो कैसे ज़िन्दगी से जंग हार सकता है?

बॉलीवुड के उभरते हुए कलाकार और बेहतरीन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को आत्महत्या कर ली. मुंबई के फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत का शव मिला. इसकी सूचना उनके नौकर ने पुलिस को फोन कर दी. इस घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली लोग सन्न रह गए. बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

सुशांत सिंह मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे और उनका पैतृक आवास पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी में है। पटना के राजीवनगर में रहकर पढ़ाई की थी। सुशांत ने अपने कॅरियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी। उन्होंने सबसे पहले किस देश में है मेरा दिल नाम के धारावाहिक में काम किया था। लेकिन  उनकी पहचान पवित्र रिश्ता से मिली।

पिछली बार जब वह अपने गांव आए थे तो उन्होंने एक पारिवारिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की घटना के बारे में बिहार के लोगों को अभी तक यकीन नहीं हो रहा है.

दरअसल वो पिछली बार जब  बिहार आए थे तो अपने पैतृक गांव के लोगों से काफी घुल-मिल गए थे. साथ ही उनके ननिहाल जो कि खगड़िया जिला में है में मुंडन भी किया गया था. मुंडन कार्यक्रम के दौरान ननिहाल के रिश्तेदारों के अलावा अन्य लोगों के साथ जिस तरह से सुशांत सिंह ने किसी अपने की तरह व्यवहार किया और उनसे बातचीत की, उसे याद कर यहां के लोग आज दुखी हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *