95km की लंबी रेंज और मॉडर्न फीचर्स से भरपूर Suzuki e access जल्द ही हो रहा लांच, जाने कीमत

By Roshni

Published on:

Suzuki e access

नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का मन बना रहे है? तो जान लीजिये की जल्द ही भारत के बाजार में Suzuki e access को लांच करने वाली है यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा जो की लंबी रेंज, हाई पावर मोटर और मॉडर्न फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इसकी कीमतें भी काफी किफायती रहने वाली है। हमने इसकी पूरी जानकारी आगे दी हुई है।

Suzuki e access बड़ी बैटरी और लंबी रेंज

Suzuki e access इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमे 4.1kwh की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मिलने वाली है जो की एक स्मूथ और तेज राइड देने वाली है। वही इसमें 3.07kwh लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी पैक मिलेगा जो की 95km से ज्यादा की रेंज प्रदान करने वाली है जो शहर में डेली यूज के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगने वाला है और यह लंबे समय तक चलने वाली है।

Suzuki e access के मॉडर्न फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें हमे टीएफटी डिस्प्ले मिलने वाला है जो सभी जरूरी जानकारियां जैसे स्पीड, बैटरी लेवल और रेंज को दिखाने वाला है। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलने वाली है जिससे आप अपने फोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं और कॉल्स या म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं। अंडर सीट स्टोरेज की सुविधा भी मिलने वाली है जहां आप अपनी छोटी-मोटी चीजें रख सकते हैं। स्कूटर में फोन चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलने वाल है जिससे आप लंबी राइड के दौरान अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – देश की नंबर 1 इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV की कीमतों में आएगा बड़ा उछाल, जल्दी कर लें बुकिंग

Suzuki e access अन्य फीचर्स

Suzuki e access में एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल मिलने वाला है जो न सिर्फ अच्छी विजिबिलिटी देंगे बल्कि स्कूटर को स्टाइलिश लुक भी प्रदान करने वाले है। इसका डिजाइन मॉडर्न है साथ ही स्कूटर का बिल्ड क्वालिटी भी काफी अच्छा दिख रहा है जिससे यह लंबे समय तक चलने वाला है।

Suzuki e access की कीमतें

Suzuki e access इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में जुलाई 2025 में लांच किया जाना हैं जिसके बाद यह सुजुकी के शोरूम पर खरीदने के लिए उपलब्ध रहेगा। इसकी कीमतें आपको 1 लाख से 1.20 लाख रूपए एक्स शोरूम से देखने मिलने वाली है जो की इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में एक किफायती ऑप्शन के रूप में लाने वाली है। इसका मुकाबला मार्किट में Ola और TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर से देखने मिलने वाली है।

यह भी पढ़े – Honda Rebel 500 की डिलीवरी हुई शुरू जान लीजिये शानदार क्रूजर की कीमतें और फीचर्स