टी 20 वर्ल्ड कप में खेलेगा बिहार का ईशान किशन, टीम का हुआ ऐलान, धोनी को बनाया गया मेंटर्स

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित : भारतीय क्रिकेट टीम में पहली बार मेंटर की नियुक्ति, धोनी अब मेंटर, पटना के ईशान किशन भी टीम में : बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी। बोर्ड ने पहली बार टीम के लिए एक मेंटर की भी नियुक्ति की है। बतौर मेंटर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में वापसी हुई है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को बताया कि पूर्व कप्तान धोनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के मेंटर रहेंगे। टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा। धोनी की नियुक्ति पर जय शाह ने कहा कि मैंने उनसे दुबई में बात की थी। वे टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के मेंटर बनने पर राजी हो गए। मैंने अपने साथियों और कप्तान विराट कोहली व उप कप्तान रोहित शर्मा से भी बात की। सभी फैसले से सहमत हैं।

ये है टी20 की टीम इंडिया : {विराट कोहली (कप्तान){ रोहित शर्मा (उप कप्तान){ के.एल. राहुल{ सूर्यकुमार यादव{ ऋषभ पंत{ हार्दिक पंड्या{ आर. अश्विन{ भुवनेश्वर कुमार{ राहुल चाहर{ वरुण{ मोहम्मद शमी{ अक्षर पटेल{ जसप्रीत बुमराह{ रविंद्र जडेजा{ ईशान किशन

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर

बीसीसीआई का सरप्राइज पैकेज : {बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा की{17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगा टी20 वर्ल्ड कप

वर्ल्ड कप तक धीमी हो जाएगी पिच, इसलिए 5 स्पिनर को जगह – टीम इंडिया के चीफ सलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा कि आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन के चलते ऑफ स्पिनर अश्विन को टीम में मौका दिया गया है। स्पिनर चहल टीम से बाहर हो गए हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *