तेज प्रताप को बड़ा झटका, RJD के स्टार प्रचारकों की सूची से किये गए बाहर

राजद में चल रही बयानबाजी के बीच तेज प्रताप को करारा झटका दिया गया है। उप चुनाव के लिए जारी राजद की स्टार प्रचारकों की सूची से तेज प्रताप को बाहर कर दिया गया है। तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा उप चुनाव के लिए गुरुवार को राजद ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी।  लिस्ट में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव समेत 20 नेताओं के नाम हैं। 

लिस्ट में सबसे पहला नाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का है। इसके बाद तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, मनोज कुमार झा,तनवीर हसन ,आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम, अनिल कुमार साहनी, लवली आनंद, उदय नारायण चौधरी, श्याम राजक, भोला यादव, वृषण पटेल, ललित कुमार यादव, चंद्रहास चौपाल, अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान भरत मंडल, भरत बिन्द एवं रामवृक्ष सादा का नाम है। 

तेजप्रताप का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में न होने से कई तरह की चर्चाएं गर्म हो गई हैं। इससे पहले कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक राम ने दावा किया कि तेज प्रताप कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। कुशेश्वरस्थान से अशोक राम के बेटे प्रत्याशी हैं। हाल के दिनों में तेजप्रताप कई बार राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद और तेजस्वी के खिलाफ मुखर हो चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं इसी कारण तेजप्रताप को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।

बुधवार को ही राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा था कि तेज प्रताप पार्टी से आउट हो चुके हैं। शिवानंद ने कहा कि तेज प्रताप ने छात्र जनशक्ति परिषद नाम का अलग संगठन खड़ा कर लिया है। ऐसे में तेज प्रताप राजद से बाहर हो चुके हैं। हालांकि अभी तक इन मामलों पर तेज प्रताप की ओर से कोई बयान नहीं आया है। पिछले दिनों तेज प्रताप ने पिता लालू को बंधक बनाने का आरोप तेजस्वी पर लगाया था। उस मामले पर तेजस्वी ने सफाई भी दी थी। लेकिन शिवानंद के बयान या तेज प्रताप की पार्टी में स्थिति को लेकर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *