दर्द के कारण इंजेक्शन लेकर कमर में बेल्ट बाँध प्रचार कर रहे तेजस्वी, कहा- BJP आरक्षण खत्म करना चाहती है

असहनीय कमर दर्द के चलते दर्द निवारक इंजेक्शन और दवा लेकर आपके बीच घूम रहा हूँ। कमर पर अब बेल्ट भी बाँध दिया है। चिकित्सकों ने 3 हफ़्ते का बेड रेस्ट तथा खड़ा होने एवं पैदल नहीं चलने की हिदायत दी है।

इस हालात में भी आपके बीच, आपके लिए हूँ। चुनाव 5 वर्ष में एक बार होता है अगर अभी आपके लिए नहीं लड़ा तो और फिर 5 साल आपको गरीबी, महंगाई व बेरोजगारी झेलनी पड़ेगी। जब तक युवाओं को नौकरी नहीं दिलाऊँगा तब तक शांत नहीं बैठूँगा।

भाजपा फिर सत्ता में आई तो छीन लेगी आरक्षण तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को भी आरक्षण मुद्दे पर भाजपा पर जमकर हमला बोला। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि वह संविधान और आरक्षण को क्यों खत्म करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के कई नेता कहते हैं कि इस बार 400 सीट लाओ, संविधान खत्म कर देंगे। प्रधानमंत्री ने ऐसे नेताओं के खिलाफ आजतक कोई कार्रवाई नहीं की। यह साफतौर पर दिखाता है कि आरक्षण समाप्त करने वाली पार्टी कौन है?

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा को जानकारी होनी चाहिए कि जब बिहार में उनकी पार्टी की सरकार थी, तब जाति आधारित गणना करायी गई। इसके बाद आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 75 फीसदी की गई। देश में सबसे ज्यादा आरक्षण आज बिहार में ही है। भाजपा के लोगों ने तो इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सोलिसिटर जनरल को खड़ा कर दिया था। उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए क्या किया है। पीएम ने सिर्फ झूठ बोला है। भाजपा सांसद अश्विनी कुमार चौबे के बयान पर कहा कि इन लोगों ने 40 में 39 सीट आने के बाद भी आज तक बिहार को कुछ नहीं दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *