तेजस्वी यादव घर खाली करो… नीतीश सरकार ने भेजा नोटिस, सरकारी बंगला खाली करने का दिया आदेश

Patna : भवन निर्माण विभाग ने पूर्व मंत्रियों को दी एक महीने की मोहलत, राजद कोटे के पूर्व मंत्रियों को बंगला खाली करने का आदेश, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा समेत 15 मंत्रियों को बंगले आवंटित

राज्य सरकार ने राजद कोटे के पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश जारी किया है। साथ ही, एनडीए सरकार के 15 नए मंत्रियों को उन सरकारी बंगलों का आवंटन भी कर दिया गया है। पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने के लिए नियमानुसार एक माह की मोहलत मिली है। सोमवार को भवन निर्माण विभाग के उप सचिव सह भू-संपदा पदाधिकारी शिवरंजन मेहता ने यह आदेश जारी किया।

विभाग के अनुसार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को उपमुख्यमंत्री के लिए कर्णाकिंत बंगले को खाली करना होगा। इस बंगले को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को आवंटित किया गया है। तेजस्वी को नेता प्रतिपक्ष के लिए केंद्रीय पुल से आवंटित पोलो रोड स्थित आवास संख्या-1 मिला है। वहीं, तेजप्रताप यादव के 3 स्ट्रैंड रोड स्थित बंगला उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को आवंटित कर दिया गया है। ऐसे में तेजप्रताप अब मां राबड़ी देवी के साथ 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगले में रहेंगे। हालांकि उन्हें विधायक आवास भी आवंटित होगा। वहीं कांग्रेस कोटे के दोनों पूर्व मंत्री वर्तमान आवास में ही रहेंगे, क्योंकि उन्हें विधायक पूल का ही आवास मिला हुआ है।

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल को 7 वीरचंद पटेल पथ स्थित आवास, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी को 4 स्ट्रैंड रोड, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी को गर्दनीबाग में 12/20, 20 सेट, डुप्लेक्स बंगला, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह को 12, नेहरू पथ स्थित आवास मिला है। इसके अलावा खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता को गर्दनीबाग स्थित 13/20, 20 सेट, डुप्लेक्स बंगला, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम को 6, पोलो रोड, पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता को गर्दनीबाग स्थित 14/20 20 सेट, डुप्लेक्स बंगला, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान को गर्दनीबाग स्थित 16/20, 20 सेट, डुप्लेक्स बंगला, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को 41, हार्डिंग रोड स्थित आवास आवंटित किया गया है।

अच्छे बंगले में जाएंगे नए मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, मंगल पांडेय, नितिन नवीन एवं नीतीश मिश्र को छोड़कर शेष मंत्री आवंटित किए अच्छे बंगलों में जाएंगे। मंत्री नीतीश मिश्र अपने विधानसभा पुल के आवास में ही रह रहे हैं। वहीं, मंत्री हरि सहनी, सुरेंद्र मेहता, केदार प्रसाद गुप्ता को पूर्व से खाली 20 सेट, डुप्लेक्स बंगला गर्दनीबाग में रहने का मौका मिलेगा।

पूर्व मंत्रियों को भी आवास

निवर्तमान मंत्रियों को मंत्री वाले बंगले की जगह बिहार विधानसभा ने नया आवास आवंटित किया है। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सोमवार को इस पर मुहर लगा दी। विधानसभा के संयुक्त निदेशक संजय कुमार सिंह द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव को 01, बैंक म्यूजियम रोड, चन्द्रशेखर को 14 वीरचंद पटेल पथ, डॉ. रामानंद यादव को 3 हार्डिंग रोड, समीर महासेठ को न्यू एमएलसी परिसर में आवास संख्या 57, शाहनवाज को आवास 58, मो. इसराइल मंसूरी को आवास 59, जितेन्द्र राय को आवास 60, सुरेन्द्र राम को आवास 61, अनिता देवी को आवास 62, कुमार सर्वजीत को आवास 63 आवंटित हुआ है।

इन्हें करना होगा बंगला खाली

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, रामानंद यादव, जितेंद्र कुमार राय, प्रो. चंद्रशेखर, कुमार सर्वजीत आदि को पूर्व में मंत्री के रूप में आवंटित सरकारी बंगलों को खाली करना होगा। इन सभी को विधानसभा पुल से विधायक आवास का भी आवंटन कर दिया गया है। शाहनवाज हुसैन चूंकि किसी सदन के सदस्य नहीं हैं, इसलिए उन्हें भी खाली करने का नोटिस जारी किया गया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *