तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ाएंगे तेज प्रताप? उपचुनाव में कांग्रेस के लिए करेंगे प्रचार, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक राम का दावा

कई दिनों से राजद के वरिष्ठ नेताओं के लिए परेशानी का सबब बने लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब अपने ही भाई तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में अलगाव के बीच बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक राम ने तेजप्रताप यादव से मुलाकात की है। अशोक राम ने दावा किया कि तेज प्रताप कुशेश्वरस्थान सीट से कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस ने अशोक राम के बेटे अतिरेक कुमार को मैदान में उतारा है। कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट हसनपुर से सटी है। तेज प्रताप हसनपुर से ही विधायक हैं।

तेज प्रताप से मुलाकात के बाद अशोक राम ने कहा कि तेज प्रताप के प्रचार का निश्चित तौर पर फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप से जब मुलाकात करने पहुंचा तो वह अपने संगठन की बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगले राजनीतिक कदम पर संगठन के लोगों से बातचीत कर रहा हूं। जरूरत हुई तो कांग्रेस के लिए प्रचार करूंगा। आरजेडी की जगह कांग्रेस के लिए प्रचार के सवाल पर अशोक राम ने कहा कि तेज प्रताप ने फिलहाल अपना संगठन बना लिया है। वह अपने संगठन को मजबूत कर रहे हैं। तेज प्रताप चाहते हैं कि नए लड़के राजनीति में आएं। उनका कहना है कि समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाना चाहता हूं।

एक दिन पहले ही राजद के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने दावा किया था कि तेज प्रताप राजद से आउट हो चुके हैं। दो महीने पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से टकराव के बाद तेज प्रताप ने फिलहाल राजद के सभी कार्यक्रमों से दूरी बना ली है। उन्होंने राजद के दफ्तर जाना भी बंद कर दिया है। शिवानंद के दावे पर फिलहाल तेज प्रताप की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले तेजप्रताप यादव ने शिवानंद तिवारी के इस बयान पर चुप्पी साधी हुई है। गुरुवार और शुक्रवार को तेजप्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट तो किये लेकिन वह नवरात्र की बधाई और देवी दुर्गा के पूजा को लेकर की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *